
TKSS: क्यों Kangana Ranaut से बोलें Kapil Sharma? 'छोड़ना मत किसी को सबकी खिंचाई करते रहना'
AajTak
कपिल शर्मा का सबसे बड़ा टैलेंट ये है कि वो कई बार हंसते-हंसते बड़ी बातें कह जाते हैं. जैसे शो पर कंगना आईं तो उन्होंने बड़ा मुद्दा उठा दिया. चंदन प्रभाकर के मंच पर आते ही कपिल कहते हैं कि कंगना नेपोटिज्म यहां हो रहा है.
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) पर इस हफ्ते क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) 'धाकड़' के प्रमोशन के लिये पहुंचीं. कपिल के शो पर धाकड़ की पूरी स्टारकास्ट उनके साथ आई थी. ऐसे में मस्ती-मजाक ना होता, तो फिर कैसे चलता. हमेशा बेबाकी से जवाब देने वाली कंगना ने कपिल के शो पर पहुंच कर उनकी खूब खिंचाई की. आइये फिर बिना देरी करते हुए मस्तीभरे एपिसोड की बात करते हैं.
कपिल-कंगना की मस्ती द कपिल शर्मा शो पर 'धाकड़' टीम ने धाकड़ अंदाज में एंट्री ली. एंट्री लेते ही कंगना रनौत ने कपिल शर्मा की चुटकी लेना शुरू कर दिया. वो कपिल के बढ़े वजन की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं कि कितना वेट लूज कर लिया. पिछली बार मैं आई थी, तो आप चार महीने से थे. कंगना की बातें सुनने के बाद कपिल मन ही मन मुस्कुराते हैं. फिर कहते हैं दुनिया में छोड़ना मत किसी को, सबकी खिंचाई करते रहना.
शादी के बाद पहली बार साथ दिखे Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, Karan Johar के रेस्टोरेंट में एन्जॉय किया डिनर
कॉमेडी किंग और बॉलीवुड क्वीन की ये मस्तीभरे बातें हर किसी को खूब पसंद आ रही हैं. शो में कंगना के अलावा दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल ने खूब मस्ती की. यही नहीं, शो पर कपिल ने अर्जुन से ये भी पूछा कि वो सालों से इतने फिट कैसे हैं. कपिल कहते हैं कि अगर मैं रात में दो चपाती खाऊं, तो मेरे चेहरे पर चार दिखती हैं. इसके अलावा कपिल ने अर्जुन रामपाल के विलेन किरदारों पर भी खूब हंसी-ठिठोली की.
बंगाली टीवी एक्ट्रेस Pallavi Dey की मौत, घर के अंदर फंदे से लटका मिला शव
नेपोटिज्म पर भी की कॉमेडी कपिल शर्मा का सबसे बड़ा टैलेंट ये है कि वो कई बार हंसते-हंसते बड़ी बातें कह जाते हैं. जैसे शो पर कंगना आईं तो उन्होंने बड़ा मुद्दा उठा दिया. चंदन प्रभाकर के मंच पर आते ही कपिल कहते हैं कि कंगना नेपोटिज्म यहां हो रहा है. चंदन 12 साल से मेरा दोस्त है. कपिल की बातों पर कंगना कहती भी तो क्या. इसलिये वो जोर से हंसने लगती हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












