
The Kapil Sharma Show में अर्चना का मजाक उड़ने पर नाराज होते हैं बच्चे? बताया सच
AajTak
अर्चना पूरन सिंह ने एक अहम खुलासा किया. अर्चना ने बताया कि उनके बेटे आर्यमन और आयुष्मान ने उन्हें 5-6 साल की उम्र से अपमानजनक कॉमेडी का शिकार होते देखा है. तो क्या अर्चना पूरन सिंह का शो में यूं मजाक बनते देख उनका परिवार खफा हो जाता है? जानें क्या रहता है अर्चना की फैमिली का रिएक्शन?
अर्चना पूरन सिंह सालों से द कपिल शर्मा में हंसी के ठहाके लगा रही हैं. अर्चना की कपिल के शो में मौजूदगी चार चांद लगाती है. कॉमेडी शो में मस्ती तो खूब होती है इसके साथ-साथ अर्चना पूरन सिंह का मजाक भी काफी उड़ाया जाता है. कपिल शर्मा अर्चना की टांग खिंचाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
अर्चना का बड़ा खुलासा
तो क्या अर्चना पूरन सिंह का शो में यूं मजाक बनते देख उनका परिवार खफा हो जाता है? जब अर्चना को रोस्ट किया जाता है तब उनकी फैमिली का क्या रिएक्शन होता है? इसकी डिटेल अर्चना पूरन सिंह ने एक इंटरव्यू में दी है. अर्चना ने बताया कि उनके बच्चे ऐसे जोक्स को लेकर सीरियस नहीं होते हैं. उनके बच्चे कभी किसी मजाक से नाराज नहीं होते. अर्चना ने कहा कि उनके बच्चे मॉर्डन हैं. जो कि हॉलीवुड मूवीज, टीवी सीरीज और रोस्ट शोज देखते हैं.
बहू आलिया की प्रेग्नेंसी से खुश नीतू कपूर, बोलीं- पूरे इंडिया को पता चल गया मैं दादी बनने जा रही...
मजाक उड़ने पर क्या कहते हैं परिवारवाले?
इस दौरान अर्चना पूरन सिंह ने एक अहम खुलासा किया. अर्चना ने बताया कि उनके बेटे आर्यमन और आयुष्मान ने उन्हें 5-6 साल की उम्र से अपमानजनक कॉमेडी (insult comedy) का शिकार होते देखा है. इसलिए उनके दोनों बेटे अब रोस्ट कॉमेडी को बहुत नॉर्मल मानते हैं. चलो अर्चना पूरन सिंह के बच्चे तो उनका मजाक बनने पर नाराज नहीं होते. तो फिर क्या अर्चना के पति परमीत सेठी होते हैं?

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












