
The Girl On the Train Review: पटरी से उतरती ट्रेन को परिणीति चोपड़ा ने संभाला
AajTak
परिणीति चोपड़ा ने The Girl On the Train में एक डॉर्क रोल प्ले किया है. अब उन्हें और उनकी वजह से मेकर्स को कितनी सफलता मिली है, ये जानते हैं.
बॉलीवुड सेलेब्स के पास दर्शकों को इंप्रेस करने का एक सिंपल फंडा है. चॉकलेटी बॉय वाली इमेज तोड़नी है तो अचानक से विलेन बन गए, अभिनेत्री हैं तो कोई फेमिनिस्ट वाला रोल प्ले कर लिया. ऐसा करते ही सक्सेस की चांसेस बढ़ जाते हैं क्योंकि दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलता है, अब परिणीति चोपड़ा ने भी The Girl On the Train में एक डॉर्क रोल प्ले किया है. उन्हें और उनकी वजह से मेकर्स को कितनी सफलता मिली है, ये जानते हैं. कहानीMore Related News













