
Tesla में किस भारतीय को मिली थी पहली नौकरी, खुद Elon Musk ने बताया
AajTak
अशोक (Ashok Elluswamy) ने जनवरी 2014 में टेस्ला का ऑटोपायलट डिवीजन (Tesla Autopilot) ज्वॉइन किया. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में टेस्ला के साथ करियर की शुरुआत करने वाले अशोक को लगातार प्रमोशन मिला और आज वह कंपनी की सॉफ्टवेयर यूनिट के हेड बन गए हैं.
कई बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों (Multinational Companies) में भारतीय मूल के लोग टॉप के पदों पर काम कर रहे हैं. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) खुद भी भारतीय प्रतिभा (Indian Talent) के फैन हैं.
More Related News













