
Tejasswi Prakash, Karan Kundrra से लेकर Shamita Shetty तक, Bigg Boss 15 में होगी इनकी एंट्री!
AajTak
बिग बॉस 15 के मंच से पर्दा उठने जा रहा है. इस बार बिग बॉस 15 में जो चेहरे बेनकाब होंगे, वो थोड़े अनोखे और अतरंगे हैं. ऐसे में देखना होगा कि इस बार होस्ट सलमान खान और बिग बॉस के प्रतियोगियों क्या कमाल करके दिखाते हैं. ये लोग प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, अकासा सिंह, डोनल बिष्ट, उमर रियाज, सिम्बा नागपाल, साहिल श्रॉफ, मीशा अय्यर सीजन 15 में प्रतियोगियों होंगे. बिग बॉस एक छोटे प्रर्दे का सबसे हंगामेदार रिएलिटी शो है. देखें वीडियो.

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












