
Tej Pratap Yadav Net Worth: परिवार ने घर और पार्टी से किया बेदखल... जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं तेज प्रताप
AajTak
Tej Pratap Net Worth: तेजप्रताप यादव ने अनुष्का यादव (Anushka Yadav) के साथ अपने रिश्ते का खुलासा करते हुए अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट क्या शेयर की राजद में भूचाल आ गया. वे बिहार की हसनपुर सीट से विधायक हैं और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने कथित रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव (Anushka Yadav) के साथ अपने रिश्ते का खुलासा करते हुए फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की और राजद में भूचाल आ गया. लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) ने आनन-फानन में तेजप्रताप पर सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी ही नहीं, बल्कि घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. बिहार की हसनपुर सीट से चुनाव जीतने वाले तेजप्रताप यादव की संपत्ति की बात करें, तो वे करोड़ों के मालिक हैं. विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे में Tej Pratap Net Worth 2.83 करोड़ रुपये बताई गई थी. आइए जानते हैं उनके पास क्या-क्या है?
करोड़ों की संपत्ति, शेयर बाजार में भी निवेश साल 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दौरान तेजप्रताप यादव के द्वारा चुनाव आयोग के सामने अपनी संपत्ति का खुलासा किया गया था. MyNeta.Com पर अपलोड इस हलफनामे पर नजर डालें, तो उस समय Tej Pratap Yadav Net Worth 2.83 करोड़ रुपये बताई गई थी, जबकि उनके ऊपर 17 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज था. हालांकि, बीते चार साल से ज्यादा समय में उनकी संपत्ति में और इजाफा हुआ होगा.
चुनावी हलफनामे में बताया गया था कि उनके पास 1.25 लाख रुपये का कैश और 14 लाख रुपये से ज्यादा का बैंक डिपॉजिट था. इसके अलावा तेजप्रताप ने शेयरों में भी लाखों रुपये का निवेश किया था. उनके पास Indian Company के 25 लाख रुपये के शेयर थे. हालांकि, उनके पास कोई पोस्ट ऑफिस (Post Office) सेविंग अकाउंट या फिर लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं थी.
15 लाख की मोटर साइकिल, 30 लाख की कार Tej Pratap Yadav को बाइक्स और कारों का शौकीन माना जाता है और उन्होंने इलेक्शन कमीशन को अपनी संपत्ति के संबंध में जो जानकारी दी थी, उससे इसकी झलक साफ देखने को मिलती है. तेजप्रताप द्वारा बताया गया था कि उनके पास एक Honda CBR 1000RR बाइक है, जिसकी कीमत 15.46 लाख रुपये है. तो वहीं कार की बात करें, तो उनके कलेक्शन में 29 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाली BMW के साथ अन्य कारें शामिल हैं. इसके अलावा उनके पास करीब 4 लाख रुपये की गोल्ड ज्वेलरी (Gold Jewellery) भी है.
तेजप्रताप के पास इतनी अचल संपत्ति अब बात करते हैं तेजप्रताप यादव के पास मौजूद अचल संपत्ति की तो 2020 के इस हलफनामे के मुताबिक, उनके नाम पर 32 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की एग्रीकल्चर लैंड दर्ज है, जो गोपालगंज और फुलवारी शरीफ में है. इसके अलावा 36 लाख रुपये कीमत की नॉन एग्रीकल्चर लैंड भी उनके नाम पर है. यही नहीं चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 30 लाख रुपये की एक कॉमर्शियल बिल्डिंग पटना में है, तो वहीं औरंगाबाद और गोपालगंज में 62 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के दो आलीशान मकान भी हैं.













