
Sunil Grover Dance Video: 'कोई यहां नाचे-नाचे' गाने पर किया Sunil Grover ने डांस, खुद को बताया खुशकिस्मत
AajTak
सुनील की इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के कई लोगों ने कॉमेंट कर उनके जल्द पूरी तरह स्वस्थ हो जाने की कामना की है. तुषार कपूर ने लिखा, "जल्दी से ठीक हो जाओ. अपना खूब ध्यान रखो."
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर हार्ट सर्जरी के बाद धीरे-धीरे ट्रैक पर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने वापसी दर्ज कराई है. इंस्टाग्राम पर सुनील ग्रोवर ने खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डांस करते नजर आ रहे हैं. बिल्डिंग की बालकनी में सुनील सूरज को देखकर थिरकते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में ऊषा उत्थुप का गाना 'कोई यहां नाचे नाचे' चल रहा है. Bhai treatment theek ho Gaya, Meri chal rahi hai healing, Aap sab ki duaaon ke liye, Gratitude hai meri feeling! Thoko taali! ❤️
More Related News













