
Stock Market Fall: शेयर बाजार फिर धड़ाम... क्या ट्रंप की नई धमकी का असर? ये 10 शेयर बिखरे
AajTak
Stock Market में मंगलवार को एक बार फिर गिरावट देखने को मिली और शुरुआती कारोबार के दौरान ही बीएसई का सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा, जबकि एनएसई का निफ्टी 100 अंक से ज्यादा फिसल गया.
शेयर बाजार (Stock Market) में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में ही करीब 400 अंक फिसल गया, तो वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 100 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार करता नजर आया. इस बीच अडानी पोर्ट्स स्टॉक (Adani Ports Share) से लेकर रिलायंस तक के शेयर (Reliance Share) रेड जोन में ट्रेड कर रहे थे.
धीमी शुरुआत के बाद फिसले इंडेक्स शेयर मार्केट (Share Market) में कारोबार की शुरुआत होने पर सेंसेक्स अपने पिछले बंद 81,018.72 की तुलना में गिरावट के साथ 80,946.43 पर ओपन हुआ था और कुछ देर के कारोबार के दौरान ही ये 440 अंक तक टूटकर 80,558.94 के लेवल पर कारोबार करता दिखाई देने लगा. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी-50 का भी हाल दिखा और ये अपने पिछले बंद 24,722.75 की तुलना में मामूली गिरावट के साथ ओपन होने के बाद फिसलता चला गया. ये 121.85 अंक की गिरावट लेकर 24,593 तक गिर गया.
बाजार में गिरावट बढ़ने के दौरान जहां 1519 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, तो वहीं 1571 कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा 146 कंपनियों के स्टॉक्स ऐसे थे, जिनकी स्थिति में किसी भी तरह का कोई चेंज नहीं हुआ.
इन 10 शेयरों में तेज गिरावट बात करें, शेयर बाजार में अचानक बढ़ी गिरावट के बीच सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों के बारे में, तो लार्जकैप कैटेगरी में शामिल Adani Ports Share (1.40%), BEL Share (1.30%), Infosys Share (1.25%) और Reliance Share करीब 1 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा मिडकैप कंपनियों में शामिल Hiustan Petroleum Share (3.25%), LIC Housing Finance Share (2.31%) और Biocon Share (2.35%) की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
अब स्मॉलकैप कैटेगरी पर नजर डालें, तो इसमें अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रा का शेयर (Reliance Infra Share) में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा, Inox India Share (4.52%) और Netweb Share 3.94% फिसलकर कारोबार कर रहाथा.
क्या ये है बाजार में गिरावट की वजह? शेयर बाजार में गिरावट के पीछे के कारणों के बारे में बात करें, तो बीते कुछ समय से अमेरिकी टैरिफ एक्शन का असर सेंसेक्स-निफ्टी समेत तमाम एशियाई बाजारों पर साफ देखने को मिला है. सोमवार को एक बार फिर Donald Trump ने रूसी तेल (Russian Crude Oil) की खरीद को मुद्दा बनाकर भारत पर निशाना साधा है और नई टैरिफ धमकी दी है. हालांकि, भारत की ओर से भी पलटवार करते हुए कहा गया है कि भारत की आलोचना करने वाले खुद रूस के साथ ट्रेड कर रहे हैं.













