
Stock Market Crash: भारत-पाकिस्तान तनाव है वजह? शेयर बाजार में अचानक बड़ी गिरावट, बिखर गए ये स्टॉक
AajTak
BSE के टॉप 30 शेयरों की बात करें तो यह सिर्फ 4 शेयर TCS, Infosys, Reliance और IndusInd बैंक ग्रीन में हैं, बाकी के सभी शेयरों में बड़ी गिरावट है. सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों की बात करें तो वह Axis Bank है, जो 4.55% टूटकर 1152 रुपये पर आ गया है.
भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है. BSE सेंसेक्स 1000 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में 330 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है. वहीं बैंक निफ्टी भी 800 अंक से ज्यादा टूट चुका है. Sensex अभी 78800 के करीब है. Nifty50 इंडेक्स 23,914 पर कारोबार कर रहा है.
BSE के टॉप 30 शेयरों की बात करें तो यह सिर्फ 4 शेयर TCS, Infosys, Reliance और IndusInd बैंक ग्रीन में हैं, बाकी के सभी शेयरों में बड़ी गिरावट है. सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों की बात करें तो वह Axis Bank है, जो 4.55% टूटकर 1152 रुपये पर आ गया है. इसी तरह अडानी पोर्ट, SBI और Bajaj Finserv जैसे शेयर टूट रहे हैं.
अचानक शेयर बाजार में क्यों आई बड़ी गिरावट? पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है, जिससे पिछले आठ सत्रों में से सात सत्रों में बढ़त के बाद मुनाफावसूली को बढ़ावा मिला है. जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा, 'आतंकवादी हमले और उसके परिणामों पर भारत की प्रतिक्रिया के बारे में अनिश्चितता ही संभावित चुनौती है.'
गिरावट के बाद भी अभी सेंसेक्स इतना ऊपर दो दिनों की गिरावट के बावजूद, बीएसई सेंसेक्स 9 अप्रैल से अब तक 5,207 अंक या 7 प्रतिशत ऊपर है. इसी अवधि के दौरान निफ्टी में 1,600 अंक या 7.2 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल आई है.
10% तक टूटे ये शेयर गिरने वाले शेयरों की बात करें तो Cyent के शेयर में करीब 10 फीसदी की गिरावट है. वहीं रिलायंस पावर के शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. डिफेंस स्टॉक गार्डन रीच के शेयर में 6.60 फीसदी की कमी देखी जा रही है. अनंत राज के शेयर 5.79% की गिरावट है. MO Finance में भी 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. SBI Card के शेयर में 6.53 फीसदी, ACC के शेयर में करीब 6 फीसदी, Adani Green Energy के शेयर में करीब 6.50 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस भी 6 फीसदी टूटा है.
2,442 शेयरों में गिरावट NSE के 2,805 शेयरों में से 2,442 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 302 शेयर उछाल पर थे. वहीं 61 शेयर अनचेंज रहे और 107 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. 47 शेयरों में अपर सर्किट लगा है. 14 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.













