
Stock Market: कल ट्रेलर... आज दिखा दी पूरी फिल्म, Sensex ने 80000 के पार भरी उड़ान
AajTak
बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही बीएसई का सेंसेक्स 481.44 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 79,922.89 पर ओपन हुआ था. वहीं कुछ ही मिनटों के कारोबार में ये 572 अंक की उछाल के साथ 80000 के पार निकल गया.
शेयर बाजार (Stock Market) ने एक बार फिर इतिहास रचा है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स इंडेक्स ने कल जो ट्रेलर प्री-ओपनिंग सेशन में दिखाया था, उसकी पूरी फिल्म बुधवार को दिखा दी है. जी हां, BSE Sensex ने मार्केट ओपन होने के साथ ही 80,000 के पार उड़ान भरी है. सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई और निफ्टी इंडेक्स भी 24,250 से ऊपर पहुंच गया.
कल दिए थे संकेट, आज कर दिया कमाल बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही बीएसकई का सेंसेक्स 481.44 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 79,922.89 पर ओपन हुआ था. वहीं कुछ ही मिनटों के कारोबार में ये 572 अंक की उछाल के साथ 80000 के पार निकल गया और 80,039.22 के लेवल को टच कर लिया. गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को भले ही Sensex सुस्ती के साथ बंद हुआ था, लेकिन प्री-ओपन में इसने 80,129 का लेवल छूकर पहले ही संकेत दे दिए थे.
Sensex की तरह ही एनएसई का निफ्टी भी 167 अंकों की छलांग के साथ 24291 पर खुला और कुछ ही देर में 24,292 के स्तर पर पहुंच गया. मार्केट खुलने पर करीब 2095 शेयरों में तेजी आई, 694 शेयरों में गिरावट आई और 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी पर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी लाइफ, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाटा कंज्यूमर प्रमुख लाभ में रहे.













