
'Star Vs Food' में कैसे खाना पकाएंगे करण जौहर, बोले- मुझे प्याज काटना भी नहीं आता
AajTak
एक्ट्रेस करीना कपूर खान के बाद करण जौहर 'स्टार वर्सेस फूड' के अगले एपिसोड में नजर आने वाले हैं. यह डिस्कवरी प्लस पर टेलिकास्ट होने वाला एंटरटेनिंग शो है. स्टार इसमें अपनी फेवरेट डिश बनाते हैं और कुछ दिलचस्प सवालों का जवाब देते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के बाद करण जौहर 'स्टार वर्सेस फूड' के अगले एपिसोड में नजर आने वाले हैं. यह डिस्कवरी प्लस पर टेलिकास्ट होने वाला एंटरटेनिंग शो है. स्टार इसमें अपनी फेवरेट डिश बनाते हैं और कुछ दिलचस्प सवालों का जवाब देते हैं. करण जौहर एपिसोड में मॉडर्न जापानी रेस्त्रां के हेड शेफ और को-ओनर लखन जेठानी संग कुकिंग करते नजर आएंगे. करण पहली बार किचन में एंट्री करेंगे और अपने दोस्त मृणाल ठाकुर, सीमा खान और सैयामी खेर के लिए कुकिंग करेंगे. इस एपिसोड में करण कई चीजों पर से पर्दा हटाते भी दिखाई देंगे, जिनके बारे में सभी को पता नहीं है. नहीं काटा कभी करण ने प्याज इस एपिसोड में करण जौहर बताते नजर आएंगे कि उन्होंने जिंदगी में कभी प्याज तक नहीं काटा है. उन्हें रसोई का कोई भी गैजेट चलाना नहीं आता है. करण को आप एपिसोड में उनकी फेवरेट जापानी डिश, काट्सू करी और क्रैब सूशी बनाते देखेंगे. इस दौरान आप सीमा खान को बताते देखेंगे कि करण और वह कई बार एक साथ फ्लाइट्स लिया करते थे, जिसमें वह डायट कोक और ग्रिल्ड चिकन साथ में ऑर्डर करते थे. इस पर करण बताएंगे कि मेरा मेटाबॉलिज्म काफी खराब है और 30 सालों में मैं यह अच्छी तरह जान चुका हूं. मैंने खूब खाया है और मैं यहां मौजूद आप सभी से काफी बड़ा हूं. पिछले चार साल अच्छे बीते हैं क्योंकि मेरे बेबीज मेरे पास हैं. उन्हें देखकर लगता है कि मेरी जिंदगी लंबी है.
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











