
Silver Coin Tips: धनतेरस पर आप भी खरीदने जा रहे हैं नकली चांदी के सिक्के? असली की ये होती है पहचान
AajTak
Fake Silver Coin Story: आपको पता होनी चाहिए कि बाजार में नकली या मिलावटी चांदी के सिक्कों की भरमार है, जिससे कई लोग अनजाने में ठगे जा रहे हैं. शायद आपके घर भी कुछ चांदी के सिक्के होंगे, जो असली न हो.
धनतेरस (Dhanteras 2025) पर सोना और चांदी खरीदने की भारतीय परंपरा रही है. यह दिन धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसी कारण से लोग इस शुभ दिन पर चांदी के सिक्के या बर्तन खरीदना शुभ मानते हैं. अगर आप भी इस धनतेरस पर खासकर चांदी के सिक्के खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा अलर्ट होकर खरीदें.
दरअसल, शादियों और धनतेरस में अक्सर लोग चांदी के सिक्के (Silver Coin) गिफ्ट में देते हैं, लेकिन उस सिक्के के शुद्धता का कोई पैमाना नहीं होता है. अधिकतर सिक्के नकली नहीं होते हैं. इसका खुलासा तब होता है, जब उसे आप ज्वेलर के पास बेचने या फिर उसके बदले ज्वेलरी लेने के लिए जाते हैं.
लोकल ज्वेलर्स के पास नकली सिक्कों की भरमार क्योंकि कुछ लोग सस्ते के चक्कर में लोकल ज्वेलर या सड़क किनारे दुकान से चांदी के सिक्के खरीद लेते हैं. आपको पता होनी चाहिए कि बाजार में नकली या मिलावटी चांदी के सिक्कों की भरमार है, जिससे कई लोग अनजाने में ठगे जा रहे हैं. शायद आपके घर भी कुछ चांदी के सिक्के होंगे, जो असली न हो.
जानकारों के अनुसार, छोटे दुकानदारों और बिना लाइसेंस वाले ज्वेलर्स द्वारा बेचे जा रहे चांदी के सिक्कों की शुद्धता संदिग्ध होती है. कई सिक्कों पर '999 सिल्वर' या 'स्टर्लिंग सिल्वर' की मुहर तो लगी होती है. लेकिन असल में उनकी प्योरिटी 80% से भी कम होती है. कुछ मामलों में सिक्कों को चमकदार बनाने के लिए उन पर निकेल, जिंक या टिन जैसी धातुओं की परत चढ़ा दी जाती है, जिससे वे असली लगते हैं.
एक और गलती लोग करते हैं, जब चांदी के सिक्के खरीदते हैं तो ऑरिजनल बिल नहीं लेते, जान-पहचान की आड़ में ज्वेलर नकली सिक्के थमा देते हैं. इसलिए अगर आप इस दीवाली चांदी के सिक्के खरीदने की सोच रहे हैं तो ऑथोराइज्ड शॉप से लें, और पक्का बिल भी लें.
ऐसे सिक्के खरीदने से बचना चाहिए: बिना हॉलमार्क के सिक्के: लोकल दुकानों पर बिकने वाले अधिकतर सिक्कों पर BIS (Bureau of Indian Standards) का प्रमाणन नहीं होता. बिना हॉलमार्क वाले सिक्कों की असलियत जांचना मुश्किल है.













