
Sigachi Share Crash: इधर फार्मा कंपनी के प्लांट में विस्फोट, उधर क्रैश हो गया शेयर, 15% टूटा
AajTak
Sigachi Stock Crash: फार्मा कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज के तेलंगाना के संगारेड्डी में स्थित प्लांट में हुए विस्फोट में आठ लोगों की जान चली गई, जबकि 26 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे की खबर आते ही कंपनी का शेयर भी क्रैश हो गया.
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को एक दिल दहला देने वाली खबर तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से आई, जहां पर स्थित एक फार्मा कंपनी के प्लांट में तेज धमाका हुआ और अफरा तफरी मच गई. इस हादसे में खबर लिखे जाने तक 8 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए. हादसा सिगाची फार्मा (Sigachi Pharma) फैसिलिटी में रिएक्टर विस्फोट से हुआ. इसका सीधा और तत्काल असर सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयरों पर देखने को मिला, जो देखते ही देखते क्रैश हो गए और 15 फीसदी फिसल गया.
8 की मौत, 26 लोग घायल! सबसे पहले बात करते हैं Sigachi Pharma के प्लांट में हुए विस्फोट के बारे में, तो बता दें कि तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के मेडक स्थित पासमैलारम फेज 1 में सिगाची फार्मा प्लांट हैं. सोमवार को यहां एक रिएक्टर विस्फोट हुआ और इसमें करीब आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगारेड्डी पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि जिस वक्त ये जब धमाका हुआ, वो पासमैलारन में सिगाची केमिकल्स इंडस्ट्री रोज की तरह काम चल रहा था. अधिकारियों के मुताबिक, हादसे वाली जगह से 6 शव मिले हैं, जबकि दो घायलों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
देखते ही देखते क्रैश हो गया शेयर कंपनी के प्लांट में हुए इस हादसे का असर Sighachi Industries Share पर भी देखने को मिला. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ये स्टॉक 55.23 रुपये पर बंद हुआ था और सोमवार को ये फार्मा स्टॉक मामूली गिरावट लेकर 55.17 रुपये पर ओपन हुआ था. इसके बाद शुरुआती कारोबार के दौरान ये 56 रुपये तक उछला, लेकिन फिर सिगाची प्लांट में हादसे की खबर आते ही ये बिखरता चला गया और करीब 15 फीसदी की गिरावट के साथ 47 रुपये तक टूट गया. कंपनी के शेयर में अचानक आई इस गिरावट के चलते इसका मार्केट कैप भी कम होकर 1860 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, मार्केट क्लोज होते-होते ये गिरावट मामूली कम हुई, फिर भी स्टॉक 11.19 फीसदी टूटकर 48.95 रुपये पर बंद हुआ.
क्या करती है सिगाची इंडस्ट्रीज? Sigachi Industries को फार्मास्यूटिकल एक्सीपिएंट्स और केमिकल्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए पहचाना जाता है. इसकी स्थापना साल 1989 में की गई थी और ये विषेष रूप से माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज (MCC) के निर्माण पर फोकस करती है, जिसका इस्तेमाल फार्मास्यूटिकल और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के लिए किया जाता है. हादसे के बाद कंपनी के शेयर में आई भारी गिरावट के चलते से ये कहा जा सकता है कि ये घटना कंपनी की प्रोडक्शन योजनाओं और निवेशकों के सेंटीमेंट्स को प्रभावित करने वाली साबित हो सकती है.
2021 में आईपीओ ने बटोरी थी सुर्खियां गौरतलब है कि सिगाची इंडस्ट्रीज ने 15 नवंबर 2021 को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Sigachi Industries IPO) के जरिए खासी सुर्खियां बटोरी थी और इसका शेयर मार्केट में डेब्यू शानदार रहा था. कंपनी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 163 रुपये की तुलना में 252.8 फीसदी के तगड़े प्रीमियम के साथ 575 रुपये पर लिस्ट हुआ था. फार्मा कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिए बाजार से 125.43 करोड़ रुपये जुटाए थे.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)













