
Showtime से Sarfira तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों और वेब सीरीज के टीजर-ट्रेलर
AajTak
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स फरवरी से लेकर जुलाई तक के महीने में आने वाले हैं. इस हफ्ते अक्षय कुमार की सरफिरा से लेकर सुनील ग्रोवर की सनफ्लावर 2, इंद्राणी मुखर्जी की स्टोरी और डेडपूल 3 तक के ट्रेलर रिलीज हुए. इस लिस्ट में देखिए जल्द आने वाले नए शोज और फिल्मों के टीजर-ट्रेलर.
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स फरवरी से लेकर जुलाई तक के महीने में आने वाले हैं. इस हफ्ते अक्षय कुमार की सरफिरा से लेकर सुनील ग्रोवर की सनफ्लावर 2, डेडपूल 3 तक के ट्रेलर रिलीज हुए. इस लिस्ट में देखिए जल्द आने वाले नए शोज और फिल्मों के टीजर-ट्रेलर.
सरफिरा
अक्षय कुमार, साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम सरफिरा रखा गया है. फिल्म में अक्षय के साथ राधिका मदान नजर आएंगी. सरफिरा 12 जुलाई 2024 को रिलीज होगी.
द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी
नेटफ्लिक्स एक बार फिर इंडिया टुडे ग्रुप के साथ मिलकर ट्रू क्राइम डॉक्यूमेंट्री लेकर आ रहा है. इसका नाम द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी है. इसमें 25 साल की शीना बोरा के लापता होने की कहानी दिखाई जाएगी. शो का प्रीमियर 23 फरवरी को होगा.
डेडपूल एंड वूल्वरिन













