
Shibani Dandekar pregnancy rumours: टकीला की वजह से उड़ी शिबानी के प्रेग्नेंट होने की अफवाह, ऐसा क्यों हुआ?
AajTak
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिबानी ने ब्लैक ओवरसाइज शॉर्ट्स पहने हुए हैं और साथ ही ग्रे स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई है. बालों को बन में बांधा हुआ है. शिबानी की प्रेग्नेंसी की खबरों ने तब ज्यादा जोर पकड़ा, जब उन्होंने शादी के बाद फरहान संग फोटोशूट कराया था.
टीवी पर्सनैलिटी-एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने हाल ही में एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर संग 19 फरवरी को शादी रचाई है. दोनों ने Vows और रिंग एक्स्चेंज सेरेमनी कर एक-दूसरे का हाथ जन्मों-जन्मों के लिए थामा. शादी से लेकर अब तक शिबानी दांडेकर अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. शिबानी के कुछ आउटफिट्स ऐसे नजर आए, जिनमें फैन्स ने उनका बेबी बंप देखा. कॉमेंट कर उन्हें खूब ट्रोल भी किया. अब बुधवार के दिन शिबानी ने अपना एक वीडियो शेयर कर सभी लोगों की बोलती बंद कर दी है.
More Related News













