
Share Market Outlook 2022: साल 2022 में शानदार रहेगी शेयर मार्केट की चाल, खूब होगी कमाई
AajTak
Share Market Outlook 2022: इस साल मार्केट में करीब 24 फीसदी की तेजी आई है. एक्सपर्ट मानते हैं कि मार्केट का बुल रन (Share Market Bull Run) अभी खत्म नहीं हुआ है और नए साल में भी बाजार ऊपर की ओर उड़ान भरता रहेगा. बाजार के जानकारों (Market Experts) को 2022 में नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है.
शेयर बाजार (Share Market) के लिए आज इस साल का आखिरी ट्रेडिंग डे है. इसके बाद बाजार दो दिन बाद नए साल में खुलेगा. यह साल शेयर मार्केट के लिए ऐतिहासिक रहा है. अंत के दो-तीन महीनों के करेक्शन से पहले घरेलू बाजार (Indian Stock Market) ने अपने जीवन का हाई लेवल (All Time High) हासिल किया. इस साल मार्केट में करीब 24 फीसदी की तेजी आई है. एक्सपर्ट मानते हैं कि मार्केट का बुल रन (Share Market Bull Run) अभी खत्म नहीं हुआ है और नए साल में भी बाजार ऊपर की ओर उड़ान भरता रहेगा. बाजार के जानकारों (Market Experts) को 2022 में नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है.













