
Shaheer Sheikh ने दो महीने की बेटी का किया पहला हेयरकट, हिना खान ने किया रिएक्ट
AajTak
वीडियो में शाहीर की क्यूट लिटिल डॉटर बेहद आराम से अपने पापा की गोद में अपने बाल कटवाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में 'दिल को करार आया' सॉन्ग चल रहा है. शाहीर की इस क्यूट वीडियो पर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने Awwww कमेंट किया है.
टीवी एक्टर शाहीर शेख इन दिनों फादरहुड एन्जॉय कर रहे हैं. शाहिर ने हाल ही में अपनी दो महीने की बेटी अनाया को पहला हेयरकट दिया, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में शाहीर अपनी लिटिल प्रिंसेस को गोद में लिए उनके बालों को आराम से ट्रिम करते हुए नजर आ रहे हैं.
More Related News













