
Sau Taka Baat: नौकरीपेशा से अरबपति बनने तक, जानिए गौतम अडानी का सफर
AajTak
Gautam Adani Net Worth: गौतम अडानी, अडानी समूह के मुखिया, इन्हें अगर भारतीय अरबपतियों के मुखिया कहें तो ये कहना गलत नहीं होगा. Forbes की रियल टाइम सूची के मुताबिक, गौतम अडानी (Gautam Adani) 112.6 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ अब दुनिया के टॉप-10 अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं. वहीं माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स खिसकर पांचवें पायदान पर आ गए हैं. जी हां, ये सौ टका सच है और आज सौ टका बात में बात उस खबर की, जिसने हर भारतीय का सीना गर्व से और चौड़ा कर दिया है.
More Related News













