
Salman Khan ने लांघी होस्टिंग की मर्यादा? नेशनल TV पर कंटेस्टेंट्स को गाली देना कितना जायज?
AajTak
बिग बॉस की ऑडियंस देश-विदेश में है. सलमान खान बिग बॉस का 12वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. बेशक सलमान खान बिग बॉस के कर्ता धर्ता हैं लेकिन ये पोजिशन सलमान की कितनी छूट देती है कि वो नेशनल टीवी पर सरेआम कंटेस्टेंट्स के साथ गाली गलौच करें, उनके साथ बदतमीजी से बात करें.
एक होस्ट से आप क्या उम्मीद करेंगे? यही कि वो जिस चीज का पाठ कंटेस्टेंट्स को पढ़ाए, उसे कम से कम खुद पर तो अमल करे. क्या हो, जब ऐसा न हो, होस्ट अपनी मर्यादा भंग करे. होस्ट खुद कंटेस्टेंट्स की तरह बिहेव करने लगे. समझने वाले समझ ही गए होंगे कि यहां हम भाईजान यानी सलमान खान की बात कर रहे हैं.

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












