
Saif Ali Khan की कार्बन कॉपी हैं बेटे Jeh, बहन Saba Ali Khan ने शेयर की फोटो
AajTak
जेह के बर्थडे की खुशी में सबा अली खान ने जेह की एक क्यूट फोटो शेयर की है. इस फोटो में जेह को खिलौने से खेलते देखा जा सकता है. वह कैमरा के लिए पोज भी कर रहे हैं. जेह की इस फोटो के साथ सबा ने भाई सैफ अली खान के बचपन की फोटो को भी शेयर किया है. बाप-बेटे की फोटो को साथ में देखें तो आप फर्क नहीं बता पाएंगे. जेह अपने पापा सैफ के बचपन की कार्बन कॉपी लग रहे हैं.
सैफ अली खान और करीना कपूर खान का छोटा बेटा जहांगीर अली खान आज एक साल का हो गया है. जहांगीर उर्फ जेह के पहले जन्मदिन की खुशी उनके परिवार में बहुत है. सुबह से ही मां करीना से लेकर बुआ सबा अली खान और सोहा अली खान उनपर प्यार बरसा रही हैं.
More Related News













