
Sahitya Aaj Tak Kolkata 2024: 'एनिमल' पर भड़के Shailesh Lodha, बोले- किसने कहा अल्फा मेल रोता नहीं...
AajTak
बातचीत में शैलेश ने एनिमल फिल्म पर कटाक्ष किया. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल में उन्होंने रणबीर के कैरेक्टर रणविजय को अल्फा मेल बताया था. फिल्म रिलीज के बाद इस पर काफी बहस चली. इस पर तंज कसते हुए शैलेश ने कहा कि आजकल ये बहुत चला है कि अल्फा मेल रोता नहीं है. किसने कहा भाई, रोना चाहिए.
Shailesh Lodha at Sahitya Aaj Tak Kolkata 2024: कोलकाता में साहित्य आजतक का ग्रैंड स्केल पर आगाज हुआ. इस प्रेस्टीजियस मंच पर टीवी एक्टर और कवि शैलेश लोढ़ा ने शिरकत की. आते के साथ ही उन्होंने सभी को अपना दीवाना बना लिया. एक्टर ने कहा कि मुझसे कोई फिल्टर नहीं है, सीधा दिल से बात आती है और जुबान से जाती है. शैलेश ने इंटरव्यू में फायर बोल बोले और कई मुद्दों पर अपनी राय दी. उन्होंने कई पॉलिटिकल इशू पर भी बात की. अपना बिलीफ बताते हुए उन्होंने कहा कि हवा श्रीराम की वजह से चल रही है.
शैलेश ने अपने बचपन के किस्से से शुरुआत की. एक्टर ने बताया कि कैसे दस साल की उम्र में उनके पिता उन्हें पड़ोसी से स्कूटर उधार लेकर एक शो के लिए लेकर गए थे. जहां दस हजार करीब लोग थे, वहां से बड़ी प्रशंसा मिली. वहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई. उन्हें रियलाइज हुआ कि वो लिख सकते हैं. ये सब शब्द उनके अंदर से आते हैं. बातचीत के दौरान शैलेश ने कई कविताएं भी पढ़ी.
बॉलीवुड के संघर्ष जीवन पर शैलेश का फूटा गुस्सा
शैलेश से जब उनके स्ट्रगल फुल लाइफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने काफी परेशान होते हुए कहा कि स्ट्रगल है क्या कुछ नहीं. वो काफी नाराज होते हुए बोले ये हमारी इंडस्ट्री का दिया एक टर्म है. जो कि है नहीं कहीं. मैं भूखा रहा, मैं जमीन पर सोया, इतना चला, ये किया वो किया, तब जाकर ये मुकाम हासिल हुआ. अरे क्या कह रहे हो यार, क्यों ग्लोरिफाई कर रहे हो. ये है नहीं कुछ, अगर स्ट्रगल है तो हर जगह है. आपकी फील्ड में हैं. आप भी दस इंटरव्यू देते हैं, रिजेक्ट होते हैं, तब जाकर एक नौकरी मिलती है. क्या ये स्ट्रगल नहीं है. मेरे समझ में एक पेन भी आप यहां से उठाकर वहां रखते हैं तो वो यूं ही नहीं हो जाएगा...स्ट्रगल है. तो ये बढ़ाचढ़ाकर बताया गया शब्द है. स्ट्रगल नहीं है वो जीवन है. आप जीवन जी रहे हैं संघर्ष नहीं कर रहे हैं.
एनिमल पर तंज
बातचीत में शैलेश ने एनिमल फिल्म पर कटाक्ष किया. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल में उन्होंने रणबीर के कैरेक्टर रणविजय को अल्फा मेल बताया था. फिल्म रिलीज के बाद इस पर काफी बहस चली. इस पर तंज कसते हुए शैलेश ने कहा कि आजकल ये बहुत चला है कि अल्फा मेल रोता नहीं है. किसने कहा भाई, रोना चाहिए. बिल्कुल रोना चाहिए. अगर आप रोते नहीं हैं, अगर आपके अंदर संवेदनशीलता ही खत्म हो गई है तो आप इंसान नहीं हैं. मैं रोता हूं. फिल्में देख कर रोता हूं. सड़क पर कुछ हो रहा होता है वो देख कर रो देता हूं. आदमी को रोना चाहिए, ये संसार का सबसे बड़ा गिफ्ट है.













