
RRR Box Office Collection Day 8: नई फिल्मों की कमाई में सेंध लगा रही RRR, 800 करोड़ कमाने की ओर
AajTak
RRR मूवी लवर्स की पहली पसंद बनी हुई है. सेकंड वीकेंड में फिल्म की कमाई में ग्रोथ की उम्मीद है. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 13.50 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई को देख लगता है RRR की आंधी अभी थमेगी नहीं. 8 दिन में RRR ने वर्ल्डवाइड 750.89 करोड़ कमाए हैं.
एसएस राजामौली की फिल्म RRR की नॉनस्टॉप कमाई जारी है. फिल्म की कमाई का 8वां दिन है और मूवी का हिंदी वर्जन 150 करोड़ कमाने की ओर है. फिल्म का 8 दिनों में कुल कलेक्शन 146.09 करोड़ हो गया है.
RRR की जानें कितनी कमाई
RRR शनिवार को 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. RRR की दमदार कमाई का पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की अटैक और द कश्मीर फाइल्स से टक्कर मिल रही है. लेकिन मजाल है कि ये फिल्में RRR की कमाई में सेंध लगा सके. उल्टा RRR ने इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में गिरावट दर्ज कराई है.
Anushka Sharma की ब्यूटी पर 'क्लीन बोल्ड' हुए Virat Kohli, कपल की रोमांटिक तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल
RRR ने वर्ल्डवाइड कितने कमाए?
RRR मूवी लवर्स की पहली पसंद बनी हुई है. सेकंड वीकेंड में फिल्म की कमाई में ग्रोथ की उम्मीद है. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 13.50 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई को देख लगता है RRR की आंधी अभी थमेगी नहीं. वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो 7 दिन में मूवी ने 709.36 करोड़ कमाए हैं. वहीं दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को RRR ने 41.53 करोड़ कमाए. इसका मतलब 8 दिन में RRR ने वर्ल्डवाइड 750.89 करोड़ कमाए हैं.













