
'Rocketry: The Nambi Effect': R Madhavan की फिल्म 1 जुलाई को होगी रिलीज, SRK का गेस्ट अपीयरेंस
AajTak
रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ISRO के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर, भारतीय वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है. उनपर जासूसी का आरोप लगाया जाता है जिसकी सच्चाई का खुलासा इस बायोग्राफिकल ड्रामा में दिखाया जाएगा.
आर माधवन की बहुप्रतीक्षित डायरेक्टोरियल डेब्यू मूवी रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. फिल्म 1 जुलाई 2022 को थिएटर्स पर वर्ल्डवाइड रिलीज होने को तैयार है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही धमाल कर चुका है और अब लार्जर देन लाइफ बायोग्राफिकल ड्रामा रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट को 70 एमएम बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है.
More Related News













