
Reliance के शेयर ने मचाया ऐसा गदर, 4 दिन में निवेशकों ने छाप डाले ₹1.64 लाख करोड़
AajTak
Reliance Share में बीते सप्ताह जोरदार तेजी देखने को मिली, जिससे शेयर बाजार को भी सपोर्ट मिला. महज चार दिनों के कारोबारी हफ्ते में Mukesh Ambani की कंपनी के निवेशकों ने 1.64 लाख करोड़ रुपये की कमाई कर डाली.
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है, लेकिन इस टेंशन के बीच भी भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. बीता सप्ताह भी निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ और इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से सात की मार्केट वैल्यू में कंबाइंड रूप से ताबड़तोड़ 2.31 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. खास बात ये है कि इस आंकड़े में आधे से ज्यादा हिस्सा देश के सबसे अमीर इंसान (India's Richest Person) मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा.
बीते सप्ताह सिर्फ 4 दिन हुआ कारोबार यहां बता दें कि बीते सप्ताह शेयर बाजार में महज चार दिन ही कारोबार हुआ था, क्योंकि 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार में हॉलिडे (Stock Market Holiday On 1st May) घोषित था. ऐसे में चार कारोबारी दिनों में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स 1,289.46 अंक या 1.62 फीसदी की बढ़त में रहा. जहां एक ओर Sensex Top-10 Firms में शामिल सात कंपनियों का इस दौरान मार्केट बढ़ा, तो वहीं तीन कंपनियां ऐसी रहीं, जिनकी वैल्यू में गिरावट आई और निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा.
कमाई कराने में रिलायंस रही अव्वल पिछले सप्ताह Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर मार्केट को जोरदार सपोर्ट दिया और इसका शेयर (Reliance Share) तूफानी रफ्तार से भागा. बीते सप्ताह ये करीब 7 फीसदी उछला और आखिरी कारोबारी दिन 1422.50 रुपये पर बंद हुआ. वहीं बीते एक महीने में RIL Stock Price में 18 फीसदी का उछाल आया.
मुकेश अंबानी के शेयर मे आई इस तेजी के चलते बीते सप्ताह महज 4 दिन में इसका मार्केट कैप उछलकर 19.24 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया और इस दौरान रिलायंस निवेशकों ने 1.64 लाख करोड़ रुपये के आस-पास कमाई कर डाली.
इन कंपनियों ने भी कराया फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा अन्य कमाई कराने वाली कंपनियों की बात करें, तो टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल का मार्केट कैप (Bharati Airtel Market Cap) 20,755.67 करोड़ रुपये बढ़कर 11.11 लाख करोड़ रुपये, ICICI Bank MCap 19,381.90 करोड़ बढ़कर के इजाफे के साथ 10.23 लाख करोड़ रुपये.
HDFC Bank MCap 11,514.78 करोड़ रुपये बढ़कर 14,73,356.95 करोड़ रुपये और Infosys Market Value 10,902.31 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ उछलकर 6,25,668.37 करोड़ रुपये हो गई. इसके अलावा ITC MCap 2,502.82 करोड़ बढ़कर 5,38,294.86 करोड़ रुपये और एसबीआई का मार्केट कैप (SBI Market Cap) 1,160.20 करोड़ के इजाफे के साथ 7,14,014.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.













