
Ranbir Kapoor-Mahesh Bhatt में कैसा रिश्ता? दामाद-ससुर की अनसीन फोटो ने खोला राज
AajTak
पूजा भट्ट ने दामाद और ससुर के बॉन्ड को दिखाते हुए एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. इन दो तस्वीरों में रणबीर कपूर अपने ससुर महेश भट्ट को गले से लगाए दिख रहे हैं. एक दूसरे को हग किए खड़े रणबीर कपूर और महेश भट्ट की इन फोटोज को मिस करना सबसे बड़ी भूल होगी.
बी-टाउन की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल की शादी की ड्रीमी फोटोज ने सभी का ध्यान खींचा. आलिया की बहन पूजा भट्ट ने शादी की अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. जिसे देख आप awww कहे बिना नहीं रुकेंगे.
पूज भट्ट ने शेयर की खूबसूरत फोटो पूजा भट्ट ने दामाद और ससुर के बॉन्ड को दिखाते हुए एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. इन दो तस्वीरों में रणबीर कपूर अपने ससुर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) को गले से लगाए दिख रहे हैं. एक दूसरे को हग किए खड़े रणबीर कपूर और महेश भट्ट की इन फोटोज को मिस करना सबसे बड़ी भूल होगी. पहली तस्वीर में रणबीर कपूर को उनके ससुर महेश भट्ट हग किए खड़े हैं. दोनों स्माइल कर रहे हैं. ससुर और दामाद के बीच ऐसा बॉन्ड आपने कम ही देखा होगा.
कौन हैं Yusuf Ibrahim? जिन्हें मिला आलिया-रणबीर की शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा
तस्वीर में दिखा रणबीर-महेश भट्ट का बॉन्ड दूसरी फोटो में रणबीर (Ranbir Kapoor) ने महेश भट्ट को हग किया हुआ है. रणबीर जहां मुस्कुरा रहे हैं. वहीं महेश भट्ट गंभीर नजर आते हैं. ऑल व्हाइट लुक में दामाद और ससुर की ये जोड़ी हिट है. रणबीर और महेश भट्ट की इन फोटोज को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि बॉन्ड हो तो ऐसा. वाकई में महेश भट्ट रणबीर कपूर को अपने बेटे की तरह प्यार करते हैं. इससे पहले आलिया की मां सोनी राजदान ने कहा भी था कि रणबीर के रूप में उन्हें बेटा मिल गया है.
रजनीकांत से ज्यादा फीस लेते हैं Thalapathy Vijay, जानें करोड़ों के मालिक की क्या है नेट वर्थ?
पूजा के कैप्शन ने जीता दिल इन एडोरेबल फोटोज को शेयर करते हुए पूजा भट्ट ने कैप्शन लिखा- जब दिल से सुनने और बोलने की क्षमता हो तो शब्दों की जरूरत किसे है? रणबीर और महेश भट्ट की तस्वीर की तरह पूजा भट्ट का ये कैप्शन भी बहुत प्यारा है. सोशल मीडिया पर रणबीर और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की ये तस्वीर वायरल हो रही है. फोटो पर फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं. सभी ने दामाद-ससुर के बीच दिखे इस बॉन्ड को सराहा है. इससे पहले महेश भट्ट के हाथ में लगी मेहंदी की फोटो वायरल हुई थी. बेटी आलिया की शादी में महेश ने एक हाथ में मेहंदी से आलिया और दूसरे हाथ में रणबीर लिखवाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












