
Ram Setu vs Thank God Box Office Collection Day 3: 'राम सेतु' की कमाई में गिरावट, तीसरे दिन 'थैंक गॉड' ने किया सबसे कम कलेक्शन
AajTak
बॉक्स ऑफिस पर राम सेतु ने तीसरे दिन 8.75 करोड़ का कारोबार किया. राम सेतु की कुल कमाई 35.40 करोड़ हो गई है. वहीं तीसरे दिन अजय देवगन की थैंक गॉड ने सबसे कम 4.15 करोड़ का कलेक्शन किया. इसकी तीन दिनों की कमाई 18.25 करोड़ हो पाई है. कमाई के मामले में राम सेतु आगे चल रही है.
इस दिवाली बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार जहां राम सेतु की एडवेंचरस जर्नी को लेकर आए. वहीं अजय देवगन की पाप-पुण्यों का हिसाब करने वाली मूवी थैंक गॉड ने दस्तक दी. दोनों ही फिल्मों के 3 दिनों का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसमें अक्षय कुमार की फिल्म का पलड़ा भारी दिखता है. राम सेतु ने कमाई के मामले में अजय देवगन की थैंक गॉड को पछाड़ दिया है. जानते हैं 3 दिनों में दोनों मूवीज ने कितना कलेक्शन किया है.
राम सेतु की तीसरे दिन की कमाई गिरी अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक होल्ड बनाए हुए है. राम सेतु ने पहले दिन 15.25 करोड़ के साथ धमाकेदार ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 11.40 करोड़ कमाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय की मूवी ने तीसरे दिन 8.75 करोड़ का कारोबार किया. इसी के साथ तीन दिनों में राम सेतु की कुल कमाई 35.40 करोड़ हो गई है. तीसरे दिन फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई की, जो चिंता की बात है. उम्मीद है कि राम सेतु वीकेंड में अच्छा कलेक्शन करेगी.
नहीं चली थैंक गॉड अजय देवगन, रकुल प्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड की कमाई में लगातार गिरावट जारी है. तीसरे दिन तो फिल्म ने सबसे कम कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म दिवाली वीकेंड का फायदा नहीं उठा पाई है. मूवी ने पहले दिन (बुधवार) 8.10 करोड़, दूसरे दिन 6 करोड़ और तीसरे दिन 4.15 करोड़ का कलेक्शन किया. भारत में फिल्म की तीन दिनों की कमाई सिर्फ 18.25 करोड़ हो पाई है. आने वाले शनिवार और रविवार को फिल्म का अच्छा कलेक्शन करना जरूरी है. क्योंकि इसके बाद थैंक गॉड के लिए थियेटर्स में बने रहना मुश्किल होगा.
दिवाली पर रिलीज हुई इन दोनों मूवीज में राम सेतु का अच्छा कलेक्शन है. अभी तक की कमाई को देख कयास हैं कि राम सेतु अच्छा लाइफटाइम कलेक्शन अचीव करे. खिलाड़ी कुमार ने इस फिल्म का कलेक्शन देख यकीनन चैन की सांस ली होगी. क्योंकि उनकी सिनेमाघरों में रिलीज हुई पिछली 3 फिल्में फ्लॉप रहीं. राम सेतु का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. वहीं थैंक गॉड को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है.
इन दोनों में आपको कौन सी फिल्म पसंद आई, बताइएगा जरूर?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











