
Promoters Buying Stocks: ये 15 कंपनियां... जिनके मालिक ने ही खरीद डाले और शेयर्स, एक साल में 5 गुना तक रिटर्न!
AajTak
जून तिमाही में कम से कम 15 ऐसी कंपनियां हैं, जिनके प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ा दी है. इनमें से कुछ शेयरों ने 12 महीने के दौरान 422 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
किसी भी कंपनी में प्रमोटर्स की ओर से हिस्सेदारी बढ़ाना या मेनटेन रखना, उस कंपनी के शेयर या अन्य ग्रोथ के लिए पॉजिटिव माना जाता है. यहां हम कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके प्रमोटर्स ने हिस्सेदारी बढ़ाई है और इनके शेयरों में लगातार ग्रोथ देखी गई है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी ऐसी कंपनियां हैं?
जून तिमाही में कम से कम 15 ऐसी कंपनियां हैं, जिनके प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ा दी है. इनमें से कुछ शेयरों ने 12 महीने के दौरान 422 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
कोरे फूड्स के शेयर माइक्रोकैप कंपनी Kore Foods में वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में प्रमोटरों की ओर से जबरदस्त खरीदारी की गई. 30 जून तक कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 77.44% थी, जबकि पिछली तिमाही में यह 20.79% थी, जो प्रमोटरों की हिस्सेदारी में 56.65 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाता है. इसके शेयर 29 जुलाई 2024 को 7.47 रुपये से करीब 304 फीसदी बढ़कर 28 जुलाई 2025 को 30.15 रुपये पर पहुंच गए.
विराट इंडस्ट्रीज इस कंपनी के प्रमोटरो ने अपनी हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 27.20% से बढ़ाकर 74.55% कर ली है. वहीं पिछले एक साल में इसके शेयर ने करीब 276 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इन कंपनियों में भी प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि प्रमोटर्स ने पिछली तिमाही के दौरान इकोफिनिटी एटोमिक्स, कंटेनरवे इंटरनेशनल, ओरिएंट सीमेंट और एडोर मल्टीप्रोडक्ट्स में भी 30 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी बढ़ाई है. प्रोजोन रियल्टी में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी 22.72% से बढ़ाकर 51.51% की है.
इसके अलावा प्रमोटर्स ने कश्यप टेली-मेडिसिन (36.40% से 61.93%), आवास फाइनेंसर्स (26.47% से 48.96%), ITD सीमेंटेशन इंडिया (46.64% से 67.46%), प्रो सीएलबी ग्लोबल (13.89% से 33.39%), निम्बस प्रोजेक्ट्स (51.30% से 70.50%), कोहेन्स लाइफसाइंसेज (50.10% से 66.41%), बालगोपाल कमर्शियल (34.04% से 45.43%) और एनडीए सिक्योरिटीज (48.57% से 58.82%) में हिस्सेदारी बढ़ाई है.













