
Prada... एक लाख के कोल्हापुरी चप्पल ही नहीं, यहां 5 लाख के पर्स और 99 हजार के बेल्ट भी बिकते हैं
AajTak
प्राडा के प्लेटफॉर्म पर ग्राहक नवीनतम कलेक्शन जैसे ग्रीष्मकालीन कपड़े, सैफियानो चमड़े की बैग, और री-नायलॉन उत्पाद खरीद सकते हैं. प्राडा की डिजाइन में परंपरा और नवाचार का मिश्रण होता है, जो इसे लक्जरी फैशन में अग्रणी बनाता है.
भारत में 500-600 रुपये में बिकने वाला कोल्हापुरी चप्पल जब इटली के लग्जरी ब्रांड 'प्राडा (Prada)' पर 1 लाख 20 हजार रुपये में बिक रहा था. इस प्राइस टैग को देख भारत में तो लोग हैरान रह गए. लेकिन (Prada) नाम का ये एलीट लग्जरी ब्रांड अपनी कीमतों और हाई एंड प्रोडक्ट के लिए ही जाना जाता है.
इस ब्रांड के प्रोडक्ट की कीमतें सुन आप हैरान रह जाएंगे. इस प्लेटफॉर्म पर शोल्डर बैग की कीमत 2250 डॉलर है. रुपये में इसकी कीमत 1 लाख 93 हजार रुपये होती है.
इस प्लेटफॉर्म पर बिक रहे Large Prada Galleria Leather bag की कीमत 5600 डॉलर यानी कि 4 लाख 79 हजार रुपये है.
इस लग्जरी ब्रांड पर बिक रहे लेडी स्विमिंग सूट की कीमत 525 डॉलर है. रुपये में इसका दाम 45 हजार है. जबकि लिपस्टिक की कीमतें 50 डॉलर तक है.
यहां बिक रहे केज सैंडल की कीमत 1420 डॉलर है. यानी कि 1 लाख 21 हजार रुपये है. यहां स्नीकर्स की कीमतें 975 डॉलर रुपये है.
प्राडा के सनग्लासेज 20 हजार से लेकर 30 हजार रुपये में बिकते हैं.













