
Policybazaar पर 24 लाख का जुर्माना, ग्राहकों को दे रही थी ये गलत जानकारी!
AajTak
बीमा रेग्युलेटर IRDAI ने ऑनलाइन बीमा पॉलिसी एग्रीगेटर कंपनी Policybazaar.com पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. कंपनी पर ये जुर्माना ग्राहकों को गलत जानकारियां देने के लिए लगाया गया है. जानें पूरी बात
IRDAI ने Policybazaar.com पर विज्ञापन से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. कंपनी ने लोगों को SMS के माध्यम से जो जानकारी भेजी थी, IRDAI ने उसे गलत और भ्रम फैलाने वाला पाया. पिछले साल भेजे थे कंपनी ने SMS Policybazaar.com ने 15 मार्च 2020 से लेकर 7 अप्रैल 2020 की अवधि में ग्राहकों को SMS भेजे थे. इसमें कंपनी ने टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम में बढ़ोत्तरी की जानकारी दी थी जिसे IRDAI एडवर्टाइजिंग से जुड़े नियमों का उल्लंघन पाया गया. इसलिए कंपनी पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.More Related News













