
'PM का दिवाली तोहफा लोगों तक पहुंचा...', निर्मला सीतारमण ने पेश किया GST 2.0 का रिपोर्ट कार्ड
AajTak
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि इन सुधारों से वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में भी बंपर वृद्धि हुई है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिवाली के मौके पर जीएसटी 2.0 के तहत हुए सुधारों का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचने का आंकड़ा पेश किया. उन्होंने कहा कि हाल ही में जीएसटी दरों में कटौती के कारण कर लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचा है. इस अवसर पर उन्होंने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन सुधारों से वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में भी बंपर वृद्धि हुई है.
निर्मला सीतारमण ने कहा, "सरकार ने 54 दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर करीबी निगरानी रखी और पाया कि इन सभी वस्तुओं में जीएसटी सुधारों के कारण कर लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंच गया है. प्रधानमंत्री का दिवाली तोहफा सफलतापूर्वक आम जनता तक पहुंच चुका है. कुछ मामलों में व्यवसायों ने अपेक्षित से अधिक कर लाभ उपभोक्ताओं को दिया."
बता दें कि पिछले महीने ही केंद्र सरकार ने जीएसटी प्रणाली में बड़ा बदलाव किया, जिसमें खाद्य और दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ-साथ टीवी और फ्रिज जैसी उपभोक्ता वस्तुओं पर कर दरों में कटौती की गई. यह सुधार 22 सितंबर, नव रात्रि की शुरुआत में लागू हुआ.
वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स बिक्री में जबरदस्त उछाल
निर्मला सीतारमण ने कहा कि टैक्स दरों में कटौती के कारण आम जनता के हाथ में ज्यादा पैसा आया, जिससे वाहनों की बिक्री में वृद्धि हुई. उन्होंने बताया कि तीन पहिया वाहनों की डिपैच में 5.5% सालाना वृद्धि हुई, वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री 21.6 लाख यूनिट तक पहुंची. केवल सितंबर में ही पैसेंजर वाहनों की डिपैच 3.72 लाख रही.
उन्होंने यह भी बताया कि हीरो मोटर्स ने सितंबर में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की.













