
PhysicsWallah IPO: ₹5000 महीने से शुरुआत, ठुकराई करोड़ों की जॉब, फिर अरबपति बना ये शख्स... अब आईपीओ की तैयारी
AajTak
PhysicsWallah IPO: शुरुआती दौर में ट्यूशन पढ़ाकर महज 5000 रुपये महीने कमाने वाले अलख पांडे की एडटेक फर्म फिजिक्सवाला अब अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है और 3820 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए हैं.
आईपीओ मार्केट के लिए भी साल 2025 शानदार साबित हो रहा है, एक के बाद एक बड़े इश्यू मार्केट में दस्तक दे रहे हैं. अब इस लिस्ट में फिजिक्सवाला का नाम भी शामिल होने वाला है. इस एडटेक यूनिकॉर्न ने मार्केट रेग्युलेटर सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा करा दिए हैं और अपने इश्यू के जरिए फिजिक्सवाला की तैयारी ओपन मार्केट से 3820 करोड़ रुपये जुटाने की है. बता दें फिजिक्सवाला की शुरुआत की कहानी बेहद ही दिलचस्प है. आइए जानते हैं कैसे महज 5000 रुपये महीने से कमाई की शुरुआत करने वाले अलख पांडे कैसे इसे बुलंदियों तक पहुंचाया और अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए.
₹3820Cr का आईपीओ लाने की तैयारी सबसे पहले बात करते हैं फिजिक्सवाला आईपीओ के बारे, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. तो रिपोर्ट के मुताबिक, एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला (PW) ने 3,820 करोड़ रुपये के आईपीओ को लॉन्च करने के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी के को-फाउंडर्स अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेची जाएगी. दोनों अपनी ऑफर फॉर सेल के जरिए करीब 360-360 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे. एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला ने बीते 6 सितंबर को मार्केट रेग्युलेटर के पास अपडेटेड DRHP दाखिल किया है.
यूट्यूब चैनल से शुरुआत, फिर बना यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला की शुरुआत की कहानी बेहद दिलचस्प है. ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते अलख पांडे ने साल 2016 में एक यूट्यूब चैनल के रूप में इसे शुरू करने का प्लान किया और फिर इसे ओपनिंग के साथ ही जोरदार रिस्पांस मिला. साल 2020 में फिजिक्सवाला ऑनलाइन क्लासेस, ऑफलाइन सेंटर्स, परीक्षा-तैयारी और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स के साथ एक पूर्ण-स्टैक प्लेटफॉर्म में तब्दील हो गया. FY23 से FY25 के बीच इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू 97% सीएजीआर से बढ़ा और इस टाइमलाइन में ऑफलाइन सेंटर्स की ग्रोथ 166% CAGR की दर से हुई. उत्कर्ष क्लासेस और जाइलम लर्निंग जैसे अधिग्रहणों ने फिजिक्सवाला की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को और मजबूती दी और देखते ही देखते ये एडटेक यूनिकॉर्न में तब्दील हो गया.
एक आइडिया और बदल गई दुनिया फिजिक्सवाला के शुरुआत की बात करें, तो ट्यूशन पढ़ाते हुए इसके को-फाउंडर अलख पांडे महीने के करीब 5000 रुपये कमाते थे. इसी दौरान उन्होंने अपना बीटेक भी पूरा किया था, लेकिन नौकरी के बजाय ट्यूशन पढ़ाने को ही तब्बजो दी. पढ़ाते-पढ़ाते ही उनके दिमाग में एक आइडिया आया, जिसने उनकी दुनिया ही बदल दी. अलख पांडेय अपना यू-ट्यूब चैनल बनाने के बारे सोचा और अपने साथी प्रतीक महेश्वरी के साथ 'Physics Wallah' नाम से चैनल की शुरुआत की. ये वही साल था, जबकि भारत में सस्ती 4जी सर्विस की एंट्री हुई, जिसका उन्हें जोरदार फायदा भी मिला. उनके चैनल को अच्छा रिस्पांस मिला और 2018 में उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 50,000 सब्सक्राइबर हो गए थे.













