
Penny Stock: अचानक क्या हुआ? 20% उछला ₹49 वाला ये शेयर, निवेशक हुए गदगद!
AajTak
जयसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Jayaswal Neco Industries Ltd) के शेयर आज 19.98 फीसदी चढ़कर 49.42 रुपये पर पहुंच गए. इस शेयर में तेजी के पीछे कई कारक सामने आए हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण बल्क डील माना जा रहा है.
शेयर बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, लेकिन इस बीच एक शेयर कमाल की तेजी दिखा रहा है. आज इस शेयर में 19% से ज्यादा की उछाल आई है. इस कंपनी का नाम- जयसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Jayaswal Neco Industries Ltd) है. मंगलवार को शेयर में आई तेजी के कारण निवेशक गदगद हैं. आइए जानते हैं इस शेयर में इतनी तेजी क्यों आई है?
जयसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Jayaswal Neco Industries Ltd) के शेयर आज 19.98 फीसदी चढ़कर 49.42 रुपये पर पहुंच गए. इस शेयर में तेजी के पीछे कई कारक सामने आए हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण बल्क डील माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कल ARC ने कल 3.98 करोड़ शेयर बेचे थे, लेकिन कई खरीदार सामने आए हैं. सुभम कैपिटल प्राइवेट ने इस कंपनी के 52.98 लाख शेयर खरीदे हैं, जो एक मजबूत निवेशकों के इंटरेस्ट का संकेत देता है.
कंपनी का शानदार प्रदर्शन जयसवाल नेको ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शानदार मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी ने FY26 की पहली तिमाही में ₹93.02 करोड़ नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में हुए 31 करोड़ रुपये के नुकसान से सुधार को दिखाता है. कंपनी ने ₹1,659 करोड़ का रेवेन्यू भी जनरेट किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही ₹1,437 करोड़ से ज्यादा है. इसने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में साल दर साल 5000 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया था.
लोन में कमी कंपनी ने अपने लोन में भी शानदार कमी की है. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में बकाया लोन ₹2,557 करोड़ रहा, जबकि वित्त वर्ष 24 में यह ₹3,227 करोड़ था. डेट फ्री से कंपनी की वित्तीय स्थिति सुधरी है, जिससे यह निवेशकों के लिए ज्यादा आकर्षक बना हुआ है.
क्षमता भी बढ़ रही है जयसवाल नेको अपने खास यूनिट्स का विस्तार कर रहा है, जिसमें ब्लास्ट फर्नेस, सिंटर प्लांट, पेलेट प्लांट, कोक ओवन और पावर प्लांट शामिल हैं. इन चीजों से कंपनी के उत्पादन क्षमता बढ़ सकती है और परिचालन में ग्रोथ की उम्मीद है.
क्या है खतरा? कंपनी के प्रमोटर्स की ओर से कुछ और शेयरों के गिरवी रखने की उम्मीद है. सीधे शब्दों में कहें तो प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचने को और बढ़ा सकते हैं. इससे रिस्क पैदा हो सकती है. हालांकि अभी इस शेयर पर निवेशकों की रुचि बनी हुई है.













