
Pakistan Defence: 25 करोड़ पाकिस्तानी भूखे मरे... नहीं है PAK को चिंता, भारत से लड़ने के लिए किया ये काम
AajTak
एक तरफ पाकिस्तान बजट में हर बार डिफेंस पर पैसा खर्च कर रहा है, दूसरी ओर उसकी जनता गरीब और गरीब होती जा रही है. देश में महंगाई चरम पर पहुंच रही है. LPG गैस, बिजली और अब पानी की शॉर्टेज दिखाई देती है, लेकिन पाकिस्तान कर्ज के पैसे को लुटा रहा है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव (India-Pakistan Tension) बढ़ा हुआ है. पाकिस्तान लगातार 12वीं रात संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसके बाद भारतीय सेना ने गोलीबारी से जवाब दिया है. इस तनाव के कारण आशंका है कि दोनों देशों के बीच कभी भी कुछ भी हो सकता है.
इस बीच, पाकिस्तान ने एक ऐसा काम किया है, जो पाकिस्तान की मौजूदा आर्थिक स्थिति का जिम्मेदार है. पाकिस्तान का यह फैसला उसके देश में रहने वाले 25 करोड़ लोगों के भविष्य के लिए खतरा पैदा कर रहा है. दरअसल, भारत से लड़ने के लिए पाकिस्तान ने अपने डिफेंस बजट (PAK Defence Budget) में इजाफा करने का फैसला लिया है. यह बजट 18% तक बढ़ सकता है.
2.5 ट्रिलियन रुपये तक डिफेंस बजट करने का प्लान मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की गठबंधन सरकार ने भारत के साथ तनाव के कारण अगले बजट में डिफेंस खर्च में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर इसे 2.5 ट्रिलियन रुपये से अधिक कर सकता है. पाकिस्तानी सरकार 1 जुलाई से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले अगले महीने के पहले सप्ताह में 2025-26 का बजट पेश करने वाली है, जिसमें डिफेंस पर बजट का ऐलान हो सकता है.
अपने ही लोगों को धोखा दे रहा पाकिस्तान एक तरफ पाकिस्तान बजट में हर बार डिफेंस पर पैसा खर्च कर रहा है, दूसरी ओर उसकी जनता गरीब और गरीब होती जा रही है. देश में महंगाई चरम पर पहुंच रही है. LPG गैस, बिजली और अब पानी की शॉर्टेज दिखाई देती है, लेकिन पाकिस्तान बजट में कल्याणकारी चीजों पर पैसा खर्च करने के बजाय भारत से मुकाबला करने के लिए लगातार डिफेंस बजट (Defence Budget) बढ़ा रहा है.
इसीलिए पाकिस्तान हो रहा बर्बाद गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान अक्सर IMF और World Bank से लोन लेता रहा है और अभी भी हाथ फैला रहा है. जब इसे पैसे मिल जाते हैं तो वह अपने लोगों के लिए बेहतर जीवन बनाने के बजाय, डिफेंस और आतंकवाद पर पैसे लुटा रहा है. जिस कारण ये देश बर्बाद हो रहा है और ऐसा ही करता रहा तो बर्बाद होना तय है. अभी पाकिस्तान IMF से 11 हजार करोड़ की डिमांड कर रहा है. वहीं पाकिस्तान के ऊपर कुल कर्ज 21.15 लाख करोड़ रुपये है.
भारत से युद्ध लड़ने के लिए लिया ये फैसला! एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बजट मामलों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी आर्थिक टीम से मुलाकात की.













