
Pakistan Crisis: पहले भारत ने की जबरदस्त कुटाई, अब IMF चलाएगा जेब पर कैंची! आज फैसले का दिन
AajTak
India-Pakistan Conflict: एक ओर भारत की ओर से पाकिस्तान के हमले को विफल करते हुए उसकी जबरदस्त कुटाई की गई है और 48 घंटे में ही वो घुटनों पर आ गया है. तो वहीं कंगाल पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने पर IMF की बैठक में आज फैसला लिया जाना है और इसमें भारत-पाक संघर्ष का असर दिख सकता है.
भारत की ओर से पाकिस्तान (India Vs Pakistan) पर ऐसा करार प्रहार किया गया कि महज 48 घंटे में ही उसकी हेकड़ी निकल गई. पहलहाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के जवाब में पहले भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान और POK में मौजूद 9 आंकती ठिकानों को तहत-नहस किया, तो गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों पर ऐसा पलटवार किया कि लाहौर से इस्लामाबाद तक इसकी गूंज सुनाई दी. एक ओर भारत से की गई जबरदस्त कुटाई के बाद अब Pakistan को अब IMF से भी झटका लग सकता है, क्योंकि आज फैसले का दिन है.
मार्केट क्रैश, चीन की चुप्पी, अब IMF से आस भारत से पंगा लेना पाकिस्तान को भारी पड़ गया है. उसके ऊपर चौतरफा मार पड़ी है. पहले Indian Air Stike में करीब 100 आतंकी मारे गए, तो भारतीय ड्रोन हमलों ने ज्यादातर शहरों में हड़कंप मचा दिया. भारत के एक्शन के डर से पाकिस्तानी शेयर बाजार भी खौफ में आ गया और निवेशकों में मची भगदड़ के चलते ये क्रैश (Pakistan Stock Market Crash) हो गया.
कंगाली की हालत में भारत को गीदड़भभकियां देने के बीच शहबाज शरीफ सरकार (Shahbaz Sharif Govt) आर्थिक मदद से लिए फिर से कटोरा लेकर चीन से लेकर IMF तक से मदद की गुहार लगाई. लेकिन एक ओर जहां China ने पाकिस्तान की स्वैप लाइन को 30 अरब युआन से बढ़ाकर 40 अरब युआन करने की मांग पर चुप्पी साधे रखी, तो वहीं IMF से भी उसे झटका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसे लेकर आज यानी 9 मई को अहम बैठक होने वाली है.
1.3 अरब डॉलर की मदद पर आज फैसला अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की कार्यकारी बोर्ड की बैठक आज होने वाली है और इसमें पाकिस्तान को आर्थिक मदद को लेकर फैसला लिया जा सकता है. पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 1.3 अरब डॉलर (36,550 करोड़ पाकिस्तानी रुपया) की मदद मांगी है और पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, आईएमएफ आज की बैठक में इसपर फैसला ले सकता है. गौरतलब है ये रकम पाकिस्तान के 37 महीने के चल रहे बेलआउट प्रोग्राम का ही एक हिस्सा है.
इन मुद्दों पर IMF की बैठक का फोकस रिपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के हवाले से कहा गया है कि आज होने वाली ये बैठक पाकिस्तान की एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (EFF), परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड में संशोधन के आग्रह और रेजिलिएंस एंड सस्टेनेबिलिटी फैसिलिटी (RSF) के तहत एक नई व्यवस्था पर फोकस्ड होगी. हालांकि, Pakistan इस बैठक के दौरान 1.3 अरब डॉलर की किस्त को मंजूरी मिलने की उम्मीद जता रहा है, लेकिन उसके द्वारा भारत पर किए गए नापाक हमले का मुद्दा भी बैठक में उठ सकता है. हर ओर से पाकिस्तान की हरकत की आलोचना की गई है और ऐसी आशंका है कि IMF भी पाकिस्तान की जेब कैंची चला सकता है.
भारत के इस कदम से लगेगी करारी आर्थिक चोट! बता दें कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की दोबारा FATF ग्रे लिस्ट में शामिल करने की भी मांग तेज कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, PAK नापाक हरकतों के भारत ने नए सबूत पेश किए हैं, जो दर्शाता है कि पाकिस्तान को मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय मदद और फंडिंग का इस्तेमाल फिर से आतंकवाद फैलाने के लिए हो रहा है. वाशिंगटन में आज होने वाली अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की महत्वपूर्ण बैठक से एक दिन पहले भारत ने संकेत दिया था वह पाकिस्तान को और अधिक वित्तीय सहायता देने के बारे में अपनी चिंताओं को अंतरराष्ट्रीय निकाय के समक्ष उठा सकता है.

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में आज, 01 दिसंबर 2025 को भारी उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 28 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत भी 1 लाख 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. आइए शुद्धता के आधार पर जानते हैं कितना महंगा हुआ है सोना और चांदी.












