
Nykaa IPO की लिस्टिंग होते ही कंपनी के 6 अधिकारी होंगे मालामाल, मिलेंगे 850 करोड़
AajTak
Nykaa IPO: इन अधिकारियों के पास पहले से ही कंपनी के शेयर और एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शंस (ESOPs) हैं. आईपीओ में इनकी बिक्री से उन्हें पहले दिन ही करोड़ों की रकम मिलेगी.
फैशन और ब्यूटी के ई-कॉमर्स फर्म Nykaa के IPO आईपीओ के लिस्ट होते ही इसके 6 अधिकारी मालामाल हो जाएंगे. इनको एक झटके में ही कुल मिलाकर 850 करोड़ रुपये का फायदा हो जाएगा. ये 6 लोग Nykaa के अलग-अलग सेगमेंट के टॉप अधिकारी हैं. भारतीय शेयर बाजार में Nykaa का IPO इसी हफ्ते 28 अक्टूबर को खुलने वाला है. इसकी लिस्टिंग अगले महीने होगी.
More Related News













