
New Idea ने निवेशकों को किया कायल, ये कंपनी करेगी 4000 करोड़ रुपए निवेश
AajTak
Weekly Rundown: स्टार्टअप्स फंडिंग के लिए गहमागहमी वाले सप्ताह में रिटेल टेक फर्म आरजू ने अपने लिए फंड जुटाए हैं. इसके अलावा कई और कंपनियों ने बड़ी रकम निवेश की है. कई राउंड की फंडिंग में स्टार्टअप्स को फंड मिले हैं.
भारत में निवेश के लिए सेक्टर एग्नोस्टिक वेंचर कैपिटल फंड बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेंट्स (BII) ने बड़ा ऐलान किया है. बर्टेल्समैन की ओर से कहा गया है कि उसने भारत में नए और फॉलो-ऑन निवेश के लिए 500 मिलियन डॉलर (करीब 4,000 करोड़ रुपये) निर्धारित किए हैं. नए फंड आवंटन के साथ बर्टेल्समैन इंडिया निवेश प्रोग्राम की शुरुआत करेगी. इसके तहत प्रति वर्ष कम से कम 3-4 सीरीज-ए निवेश करने की योजना बना रहा है. सीरीज-ए निवेश की सीमा 2-5 मिलियन डॉलर होगी. कंपनी की योजना 2022 और 2023 की अवधि में हेल्थ टेक, एंटरप्राइज-टेक, फिनटेक, एग्रीटेक, डीपटेक और वेब3 में निवेश पर ध्यान केंद्रित करने की है. कंपनी ने कहा है कि वो मुंबई और बेंगलुरू सहित भारत में कई और शहरों में अपने ऑफिस खोलेगी. फिलहाल इसका मुख्यालय दिल्ली में है.
आरजू ने जुटाए फंड
स्टार्टअप फंडिंग के लिए गहमागहमी वाले सप्ताह में रिटेल टेक फर्म आरजू, रियल्टी प्लेटफॉर्म प्रॉपशेयर, बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) मार्केटप्लेस सॉल्व, और फिनटेक स्टार्टअप्स प्रोगकैप और गेटवेंटेज ने फंडिंग के नए राउंड की शुरुआत की है. बेंगलुरू स्थित आरजू ने अपने लिए फंड जुटाया है. जापान स्थित एसबीआई इन्वेस्टमेंट, ट्राइफेक्टा लीडर्स फंड और डोरडैश के संस्थापक टोनी जू सहित वैश्विक और भारतीय उद्यम पूंजीपतियों के सपोर्ट वाले एक नए फंडिंग राउंड में 70 मिलियन डॉलर हासिल किए हैं.
सीरीज-बी फंडिंग राउंड
सेलेस्टा कैपिटल (Celesta Capital) और 3 Lines VC सहित मौजूदा निवेशकों ने भी इस दौर में भाग लिया. कंपनी ने पहले सेलेस्टा और 3 Lines VC से अपनी सीरीज-ए फंडिंग जुटाई थी. रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म प्रॉपशेयर ने वेस्टब्रिज कैपिटल के नेतृत्व में सीरीज-बी फंडिंग राउंड में 47 मिलियन डॉलर हासिल किए. मौजूदा निवेशक प्रवेगा वेंचर्स ने राउंड में भाग लिया. कंपनी ने कहा कि वो नई पूंजी का उपयोग विस्तार और वितरण चैनलों को मजबूत करने और टेक्नोलॉजी को निवेश करने में करेगी.
प्रोगकैप ने 40 मिलियन डॉलर जुटाए













