NEET UG: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों का कमाल, 496 छात्रों ने किया नीट क्वालिफाई
AajTak
NEET UG 2021: दिल्ली सरकार के स्कूलों के कुल 496 छात्रों ने इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET के लिए क्वालिफाई किया है, जिनमें से 51 एक ही स्कूल से हैं.
NEET UG 2021: दिल्ली सरकार के स्कूलों के कुल 496 छात्रों ने इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET के लिए क्वालीफाई किया है, इनमें से 51 एक ही स्कूल से हैं. इस बारे में दिल्ली के शिक्षामंत्री ने खुद ट्वीट करके छात्रों को बधाई दी है. बता दें कि 720 में से 700 अंक हासिल करने वाले कुशाल गर्ग ने 165वीं रैंक हासिल की है और एम्स में भी सीट हासिल की है. Wow! Sooo many students from Delhi govt schools have qualified NEET. Unimaginable till a few years back. I congratulate students, their parents and teachers. Together, u have shown that “It is possible” (हो तो सकता है) https://t.co/cYOnkD121y
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.