
Nawazuddin Siddiqui ने OTT को कहा अलविदा, बोले- ये धंधा बन गया है
AajTak
बीते कुछ समय से नवाजुद्दीन ओटीटी प्लेटफॉर्म और उनके कंटेंट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. अब नवाजुद्दीन ने ऐलान किया है कि वह अब ओटीटी पर काम नहीं करेंगे. एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए नवाज ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स बड़े प्रोडक्शन हाउस के लिए धंधा बन गए हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं. नवाजुद्दीन ने नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था. लेकिन अब उन्होंने ओटीटी की दुनिया को अलविदा कह दिया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस इस बात से काफी मायूस हो गए हैं.

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












