
Naagin 6 की ट्रोलिंग पर Ekta Kapoor बोलीं- पता था गालियां पड़ेंगी, लेकिन...
AajTak
शो के बारे में मीडिया से बात करते हुए एकता कपूर ने कहा- नागिन के पिछले दो सीजन्स ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है. हालांकि, अगर आप वीकेंड के नंबर्स देखेंगे, तो इसने बाकी दूसरे शोज से काफी अच्छा परफॉर्म किया है. वीकेंड स्लॉट खुद ही डाउन रहता है. नागिन 4 और 5 को उतने अच्छे नंबर नहीं मिले. सीजन 6 पर काम करने का मुझ पर कोई दबाव नहीं है.
एकता कपूर एक बार फिर टीवी पर अपना सुपरनैचुरल शो नागिन 6 लेकर आ रही है. शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. नागिन 6 में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश लीड रोल प्ले करती हुई नजर आएंगी. इस सीजन में नागिन का अभी तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ रूप देखने को मिलेगा. नागिन अपनी ताकत से देश को बड़ी महामारी से बचाते हुए नजर आएगी.
More Related News













