
Multibagger Penny Stock: शेयर नहीं रॉकेट... कोई 1400% तो कोई 2400% उछला, 8 महीने में ही निवेशक मालामाल
AajTak
Top-3 Multibagger Penny Stock: शेयर बाजार में मौजूद तीन स्मॉलकैप कंपनियों के शेयर सिर्फ 8 महीने में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक बनकर उभरे हैं और निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
शेयर बाजार (Stock Market) भले ही जोखिम भरा कारोबार माना जाता है, लेकिन इसमें कई शेयर ऐसे भी निकलते हैं, जो झटके में अपने निवेशकों की किस्मत बदल देते हैं. इनमें कुछ लॉन्गटर्म में, तो कुछ बेहद ही कम समय में मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बन जाते हैं. ऐसे तीन शेयरों के बारे में बात करते हैं, जिन पर 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका' वाली कहावत सही साबित होती है, क्योंकि ये स्मॉलकैप कंपनियों के शेयर हैं और इनमें पैसे लगाने वालों को महज 8 महीने में ही 1400 फीसदी से 2400 फीसदी तक का ताबड़तोड़ रिटर्न मिला है.
पहला शेयर- RRP Semiconductor Share जिन तीन स्मॉलकैप शेयरों की हम बात कर रहे हैं, उनमें पहला है आरआरपी सेमीकंडक्टर का शेयर (RRP Semiconduct0r Share) जो बीते आठ महीने में तूफानी तेजी से भागा है और निवेशकों को मालामाल कर दिया है. जी हां, 27 सितंबर 2024 को इस शेयर की कीमत महज 50.58 रुपये के आस-पास थी, जो गुरुवार 29 मई को कारोबार के दौरान 1309.40 रुपये पर पहुंच गया. इस हिसाब से देखें तो निवेशकों को इस अवधि में 2488.77% का रिटर्न मिला है और शेयर की कीमत में 1258.82 रुपये का उछाल आया है.
अब कैलकुलेशन करें, तो अगर किसी निवेशक ने 8 महीने पहले 27 सितंबर 2025 को 1730 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली RRP Semiconductor Stock में 1,00,000 रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसकी निवेश की गई रकम अब तक बढ़कर 25,88,000 रुपये हो गई होगी. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने जून 2024 में खुद को जीडी ट्रेडिंग एंड एजेंसीज से आरआरपी सेमीकंडक्टर में रीब्रांड किया था.
दूसरा शेयर- KICL Share लिस्ट में दूसरा मल्टीबैगर स्मॉलकैप स्टॉक है कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन का शेयर (KICL Share), जो उर्वरक, ड्रोन, फुटवियर और हेल्थ प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज पेश करती है. इस कंपनी के शेयरों में भी जोरदार तेजी का सिलसिला जारी है. बीते 27 सितंबर 2024 को केआईसीएल के एक शेयर की कीमत महज 27.09 रुपये थी, जिसमें 29 मई को अपर सर्किट (Upper Circuit) लगा और ये 418.35 रुपये पर क्लोज हुआ. इस हिसाब से देखें तो आठ महीने में इस शेयर में निवेश करने वालों को 1444.30% का रिटर्न मिला है. आठ महीने में इस Multibagger SmallCap Share के भाव में 391.26 रुपये का उछाल आया है.
तीसरा शेयर- Elitecon International Share अगला छुटकू शेयर (SmallCap Stock) है एलीटकॉन इंटरनेशनल कंपनी का शेयर (Elitecon International Share), जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,810 करोड़ रुपये हो गया है. ये शेयर भी पिछले आठ महीनों में अपने निवेशकों को मालामाल करने वाले स्टॉक्स में शामिल है. 27 सितंबर 2024 को एक एलीटकॉन शेयर की कीमत सिर्फ 29.95 रुपये थी, जो कि गुरुवार को 4.93% के अपर सर्किट के साथ 426.30 रुपये पर पहुंच गई. इस हिसाब से देखें तो आठ महीनों में कंपनी के निवेशकों को 1322.37% का धांसू रिटर्न मिला है और हर एक शेयर की कीमत 396.05 रुपये बढ़ गई है. कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए तंबाकू प्रोडक्ट्स का निर्माण और बिजनेस करती है.
(नोट: इस खबर में बताए गए स्टॉक्स केवल जानकारी के लिए हैं, शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)













