
MET Gala 2021: पिंक ब्रालेट-स्कर्ट में मैडोना की बेटी का जलवा, फ्लॉन्ट किए आर्मपिट हेयर
AajTak
मेट गाला 2021 में फैशन का जलवा देखने को मिला. अतरंगी आउटफिट्स में स्टार्स छा गए हैं. अमेरिकी सिंगर मैडोना की बेटी लौर्डेस लियोन की मेट गाला की फोटोज चर्चा में बनी हुई हैं.
मेट गाला 2021 में फैशन का जलवा देखने को मिला. अतरंगी आउटफिट्स में स्टार्स छा गए हैं. अमेरिकी सिंगर मैडोना की बेटी लौर्डेस लियोन की मेट गाला की फोटोज चर्चा में बनी हुई हैं. मेट गाला के रेड कार्पेट पर उनका लुक काफी ग्लैमरस रहा. पिंक कलर की मैटेलिक एम्ब्रॉयडर्ड ड्रेस में उन्होंने कई कैंडिड पोज दिए. उन्होंने ब्रालेट और लॉन्ग स्कर्ट कैरी की.More Related News

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












