
Masaba Masaba Season 2 Teaser: मसाबा की प्रेग्रेंसी से परेशान नीना गुप्ता, कैसे मुश्किल से बाहर निकलेंगीं मां-बेटी?
AajTak
मसाबा मसाबा सीजन 2, 29 जुलाई से Netflix पर टेलीकास्ट होगा. वेब शो की छोटी सी क्लिप देख कर इतना ही कहा जा सकता है कि दूसरे सीजन में मसाबा और नीना गुप्ता की लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलने वाले हैं.
गुड न्यूज! अरे... अरे... ये गुड न्यूज वो वाली गुड न्यूज नहीं है. ये गुड न्यूज मसाबा गुप्ता और नीना गुप्ता के फैंस के लिये है. तो बात ऐसी है कि मसाबा मसाबा सीजन 2 जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाला है. सीरीज का टीजर भी आ चुका है, जिसे देख कर सीरीज देखने की बेताबी बढ़ने वाली है. चलिये अब टीजर के बारे में थोड़ा डिटेल में बात कर लेते हैं.
मसाबा मसाबा 2 टीजर मसाबा गुप्ता और नीना गुप्ता स्टारर सीरीज मसाबा मसाबा का टीजर 27 सेकेंड का है. छोटी सी क्लिप में शो की लीड एक्ट्रेस मसाबा वॉशरूम में बैठकर प्रेग्रेंसी टेस्ट करती दिखीं और फिर चेहरे पर टेंशन की लकीरें बाहर आती हैं. इधर नीना गुप्ता ये जानने के लिये परेशान दिख रही हैं कि उनकी बेटी मसाबा प्रेग्रेंट हैं या नहीं.
Rakhi Sawant के क्लीवेज दिखाने से बॉयफ्रेंड आदिल को परेशानी, रखी ये शर्त
मसाबा मसाबा सीजन 2, 29 जुलाई से Netflix पर टेलीकास्ट होगा. वेब शो की छोटी सी क्लिप देख कर इतना ही कहा जा सकता है कि दूसरे सीजन में मसाबा और नीना गुप्ता की लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलने वाले हैं. इसके साथ ही ये भी तय है कि मां-बेटी की ये जोड़ी फिर से लोगों को इंप्रेस करने आ रही है.
कहां गायब हैं पापा कहते हैं एक्ट्रेस मयूरी कांगो? Google में करती हैं नौकरी
सोनम नायर द्वारा निर्देशित सीरीज में सोशल मीडिया इन्फ्लूअंसर कुशा कपिला, करीमा बैरी, बरखा सिंह, अरमान खेरा और राम कपूर भी नजर आने वाले हैं. मसाबा मसाबा के पहले सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था. फैंस के इसी प्यार को देखते हुए इसका दूसरा सीजन रिलीज किया जा रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि मसाबा मसाबा 2 में मसाबा और नीना गुप्ता जिंदगी की इन परेशानियों से कैसे निपटती हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












