
Maharani Teaser: किचन की चार दिवारी से बिहार की CM बनने का सफर, फैंस को भाया हुमा कुरैशी का लुक
AajTak
महारानी के टीजर में हुमा कुरैशी का लुक सभी को इंप्रेस कर गया है. बदन पर साड़ी, माथे पर बिंदी और बड़ा सिंदूर, एक्ट्रेस का ये अंदाज देख सभी उन्हें बिहार की बेटी बता रहे हैं.
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी बहुत जल्द वेब सीरीज महारानी में नजर आने वाली हैं. बिहार की सच्ची राजनीतिक घटनाओं पर बनाई गई इस सीरीज का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. टीजर को देख पहले ही अंदाजा लगा लिया गया है कि हुमा कुरैशी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का रोल प्ले करने जा रही हैं. मेकर्स की तरफ से कोई दावा नहीं किया गया है, लेकिन सभी ने अंदाजा पहले ही लगा लिया है. राबड़ी देवी के रोल में हुमा कुरैशी?More Related News













