
Lata Mangeshkar-Shah Rukh Khan: जिनके लिए दुआ पर ट्रोल हो रहे शाहरुख, उन लता के साथ ऐसा था SRK का रिश्ता
AajTak
शाहरुख खान और लता मंगेशकर के बीच जो गहरा रिश्ता था, उससे शायद कुछ लोग अनजान हैं. यही वजह है कि लोग शाहरुख को ट्रोल कर रहे हैं. हकीकत तो ये है कि लता और शाहरुख, एक दूसरे की बहुत कद्र करते थे. शाहरुख लता मंगेशकर को दूसरों की तरह ही 'दीदी' बुलाया करते थे, पर उनके कहने और उनके मायने खास थे. लता मंगेशकर भी शाहरुख की बहुत इज्जत करती थीं. आइए जानें लता दीदी शाहरुख के लिए क्या सोचती थीं.
अभी लता मंगेशकर की चिता ठंडी भी नहीं हुई थी कि उनके अंतिम संस्कार पर मौजूद शाहरुख खान को लेकर बवाल मच गया है.
More Related News













