
Kumar Sanu ने रैप गाकर लिया Anu Malik से बदला, बताई वजह
AajTak
'तुझे देखा तो' और 'चुराके दिल मेरा' जैसे सुपरहिट गाने गा चुके कुमार सानू ने टीवी शो 'सा रे गा मा पा' में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह फिल्म 'बाजीगर' के गाने 'ये काली काली आंखें' में रैप वाला हिस्सा गाना चाहते थे. लेकिन उस समय अनु मलिक ने इस रैप को खुद गाया था. यह बात कुमार सानू को पसंद नहीं आई थी. अब उन्होंने अपना बदला ले लिया है.
सिंगर कुमार सानू अक्सर सिंगिंग रियलिटी शोज में नजर आते हैं. कुमार सानू को अलग-अलग सिंगींगे रियलिटी शोज में मेहमान के रूप में बुलाया जाता है. ऐसे में वह अपने करियर और म्यूजिक इंडस्ट्री के अन्य सेलेब्स के बारे में खुलासे करते रहते हैं. अब उन्होंने म्यूजिक अनु मलिक से सालों पुरानी बात पर बदला लिया है.
More Related News













