
KKR कोच गौतम गंभीर ने शाहरुख को क्यों कहा नाकामयाब? बोले- मुझसे ये काम कराना मुश्किल
AajTak
आईपीएल 2024 में जीत के बाद शाहरुख अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ जमकर सेलिब्रेट करते नजर आए थे. गौतम ने कहा कि टीम के ऑनर्स का, प्लेयर्स के साथ बॉन्ड बहुत जरूरी है. उन्होंने शाहरुख की तारीफ की मगर कहा कि एक चीज ऐसी है जिसमें वो कभी कामयाब नहीं हो सकते.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कामयाबी का सफर लगातार आगे बढ़ रहा है. पिछले साल बैक टू बैक तीन जबरदस्त कमाई वाली फिल्में देने वाले शाहरुख को इस साल एक दूसरे तरीके से कामयाबी मिली. शाहरुख की आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने पूरे 10 साल बाद इस क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की है.
इस जीत के लिए KKR के मेंटॉर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की जमकर तारीफ हो रही है. गौतम ने अब एक इंटरव्यू में एक ऐसी चीज का खुलासा किया है जिसमें बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख, कभी कामयाब नहीं हो सकते.
टीम के साथ शाहरुख की बॉन्डिंग पर बोले गौतम आईपीएल 2024 में जीत के बाद शाहरुख अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ जमकर सेलिब्रेट करते नजर आए थे. गौतम ने स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट से, शाहरुख के इन वीडियोज के बारे में कहा, 'वो बहुत लंबे समय से टीम के साथ इमोशनली जुड़े हुए हैं. टीम ने इतना उतार-चढ़ाव देखा, अच्छे और बुरे दौर से गुजरी. जब आप बुरे दौर से गुजरते हैं, तो अच्छे दिनों को एन्जॉय करना चाहते हैं.'
गौतम ने आगे कहा कि टीम के ऑनर्स का, प्लेयर्स के साथ बॉन्ड बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्लेयर्स इनसिक्योर होते हैं और उन्हें हर दिन जज किया जाता है, उस जगह जहां रीटेक नहीं होते. वो हाई-प्रेशर और इंटेंस सिचुएशन में होते हैं, इसलिए बॉन्डिंग बहुत जरूरी है.
इस एक काम में हमेशा नाकामयाब रहेंगे शाहरुख गौतम से जब पूछा गया कि टीम की जीत के सेलेब्रेशन में उन्होंने किन गानों पर डांस किया, तो वो हंसने लगे. उन्होंने कहा, 'शाहरुख भाई अपनी जिंदगी में बहुत सक्सेसफुल रहे हैं और बहुत सक्सेसफुल रहेंगे भी. लेकिन एक जगह जहां पर वो नाकामयाब हैं, वो इस चीज में कि वो मुझे डांस नहीं करवा पाए. और मुझे लगता है कि आने वाले समय में भी इस चीज में वो कामयाब नहीं हो पाएंगे क्योंकि मैं एक्चुअली डांस और गाना गा ही नहीं सकता.'
शाहरुख की बात करें तो रिपोर्ट्स कहती हैं कि वो जल्द ही अपनी नई फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी होंगी. इस प्रोजेक्ट का टाइटल 'किंग' बताया जा रहा है. शाहरुख ने अबतक खुद ये फिल्म अनाउंस नहीं की है, मगर हाल ही में उनके एक वीडियो में 'किंग' की स्क्रिप्ट टेबल पर रखी नजर आई थी. वीडियो में ये नोटिस करने के बाद से ही शाहरुख के फैन्स इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












