
KKK11 : श्वेता तिवारी के फेवरेटिज्म को लेकर उठाए सवाल पर बोलें विशाल, बहुत प्यार करती हैं मुझसे
AajTak
खतरों के खिलाड़ी 11 शो फेवरेटिज्म को लेकर विवादों में फंस चुका है. टास्क के दौरान श्वेता तिवारी और कंटेस्टेंट ने विशाल के सपोर्ट में आते हुए सवाल किए थे. वहीं कई लोग अब इस ऐपिसोड को देखने हुए चैनल पर अर्जुन को फेवर करने का आरोप लगा रहे हैं.
खतरों के खिलाड़ी 11 को शुरू हुए महज दो हफ्ते ही हुए हैं लेकिन अभी से ही शो को लेकर विवाद शुरू होता नजर आ रहा है. पिछले दिनों टास्क के दौरान श्वेता तिवारी ने विशाल के बजाय अर्जुन बिजलानी को मेडल दे देने पर अपनी नाराजगी जताई थी.More Related News













