
Kim Kardashian बनने के लिए मॉडल ने खर्च किए 4 करोड़, 12 साल में करवाईं 40 सर्जरी
AajTak
29 वर्षीय मॉडल जेनिफर ने किम कर्दाशियां जैसा बनने के लिए 12 साल के अंदर लगभग 40 कॉस्मेटिक सर्जरी करवाए. लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनका यह सुख सिर्फ बाहरी तौर पर है. उन्हें अंदर से इसकी खुशी नहीं है. इसके बाद जेनिफर ने अपने पुराने अपीयरेंस में आने के लिए दोबारा पैसे खर्च किए.
Versace मॉडल जेनिफर पैंपलोना (Jennifer Pamplona) पर किम कर्दाशियां जैसा बनने का ऐसा नशा चढ़ा था कि उन्होंने इसमें करोड़ों रुपये फूंक डाले. लेकिन अब जेनिफर को वापस अपने पुराने अपीयरेंस में आने के लिए दोबारा जेब ढीली करनी पड़ रही है. जेनिफर ने आखिर ऐसा क्यों किया आइए जानते हैं.
12 साल में 40 सर्जरी
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक 29 वर्षीय मॉडल जेनिफर ने किम कर्दाशियां जैसा बनने के लिए 12 साल के अंदर लगभग 40 कॉस्मेटिक सर्जरी करवाईं. लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनका यह सुख सिर्फ बाहरी तौर पर है. उन्हें अंदर से इसकी खुशी नहीं है. इसके बाद जेनिफर ने अपने पुराने अपीयरेंस में आने के लिए दोबारा पैसे खर्च किए.
Caters संग बातचीत में जेनिफर कहती हैं- 'लोग मुझे कर्दाशियां कहते थे और फिर ये मुझे परेशान करने लगा. मैंने पढ़ाई की, काम किया और एक बिजनेसवुमन थी. मेरी पर्सनल लाइफ में मेरे पास बहुत सारी उपलब्धियां थी, पर मुझे सिर्फ इस वजह से पहचाना जाता था क्योंकि मैं कर्दाशियां की तरह दिखती थी.'
कर्दाशियां बनने के लिए खर्च किए 4 करोड़
जेनिफर ने 17 साल की उम्र में पहली सर्जरी करवाई थी. उस वक्त किम कर्दाशियां स्टारडम की ओर बढ़ रही थीं. यह देखते हुए जेनिफर ने खुद को वैसा बनाने के लिए जल्द से जल्द सभी प्रक्रियाएं की जिससे वे किम की तरह दिख सकें. तीन राइनोप्लास्टी, बॉडी के बॉटम पार्ट में आठ ऑपरेशन, बट इम्प्लांट, फैट इंजेक्शंस समेत 40 ब्यूटी ट्रीटमेंट्स. इन सभी सर्जरीज के लिए जेनिफर ने 600K डॉलर्स (भारतीय करेंसी के मुताबिक 4,77,51,900 रुपये) खर्च किए.













