
KBC 13: शतरंज के खेल से जुड़ा 1 करोड़ का सवाल, जवाब नहीं दे सकी कंटेस्टेंट, आपको है पता?
AajTak
कौन बनेगा करोड़पति में 1 दिसंबर को आई राजनंदिनी कलिता ने 50 लाख रुपये का पॉइंट जीता था. असम से आई इस 14 साल की कंटेस्टेंट से बिग बी खासे इंप्रेस नजर आए थे. हालांकि 1 करोड़ में अटकी राजनंदिनी के इस सवाल का क्या आप जवाब दे पाएंगे?
कौन बनेगा करोड़पति के 13 इस सीजन को चाइल्ड एपिसोड में ऑलमोस्ट एक करोड़पति मिलने ही वाला था लेकिन एक सवाल की वजह राजनंदिनी करोड़पति बनने से रह गई थी. असम के इस चैंप से एक करोड़ के सवाल के रूप में पूछा गया, 12 साल 4 महीने और 25 दिन का कौन यंगेस्ट चेस ग्रैंडमास्टर है.
More Related News













