
KBC 13: कंटेस्टेंट स्वाती ने किया 12 लाख 50 हजार के सवाल पर खेल क्विट, यह था प्रश्न
AajTak
स्वाती पेशे से एक टीचर हैं. उनके बैंक अकाउंट में कभी लाखों में सेविंग्स नहीं हुईं, ऐसे में उन्होंने बिना रिस्क लिए 12वें सवाल पर खेल को क्विट करने का निर्णय लिया. बिना वक्त जाया किए स्वाती ने अमिताभ बच्चन को बताया कि वह आगे नहीं खेलेंगी और बाकी के बैठे कंटेस्टेंट्स को मौका देंगी.
टीवी के पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की शुरुआत इसी सोमवार से हो चुकी है. बुधवार के दिन रोलओवर कंटेस्टेंट स्वाती हॉटसीट पर नजर आईं. 10 प्रश्नों का सही जवाब देकर स्वाती आसानी से तीन लाख 20 हजार रुपये जीत चुकी थीं. 11वें प्रश्न पर उन्होंने अपनी आखिरी लाइफलाइन इस्तेमाल की और छह लाख 40 हजार रुपये जीते, लेकिन 12वें प्रश्न पर आकर वह अटक गईं.More Related News

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












